उत्तर दिशा को रखेंगे दोष मुक्त तो कभी नहीं होगी पैसों की कमी, ध्यान रखें ये 10 टिप्स

वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा से चुम्बकीय तरंगों का घर में प्रवेश होता है और यह चुम्बकीय तरंगें मानव शरीर में बहने वाले रक्त संचार को प्रभावित करती हैं। अतः स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से उत्तर दिशा का प्रभाव बहुत बढ़ जाता है।

उज्जैन. भवन में घर की उत्तर दिशा में भगवान कुबेर का वास होता है। कहते हैं अगर इस दिशा को वास्तु के अनुरूप रखा जाए तो धन से संबंधित परेशानियां नहीं होतीं। आगे जानिए इस दिशा से जुड़ी कुछ खास वास्तु टिप्स…

1. घर की शांति के लिए उत्तर दिशा घर के मध्य भाग से नीचा होना चाहिए।
2. घर की उत्तर दिशा में पानी का नल न लगाएं इससे धन की हानि हो सकती है।
3. घर की उत्तर दिशा में पूजा स्थान और गेस्ट रूम शुभ होता है।
4. घर के सदस्यों में प्यार बना रहे इसलिए उत्तर दिशा में कोई भी दीवार टूटी हुई या किसी भी दीवार में दरार नहीं होनी चाहिए।
5. घर में सुख शांति के लिए उत्तर दिशा में किचन न बनवाएं।
6. इस दिशा के भवन में आगे की ओर अधिक से अधिक खुली जगह छोड़ना चाहिए।
7. भूमिगत वाटर टैंक उत्तर-पूर्व में बनाएं, इससे भवन में रहने वालों को धन संचय करने में मदद होती है।
8. इस दिशा में टॉयलेट, बाथरूम न बनाएं।
9. उत्तर की ओर ओपन टेरेस रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
10. उत्तर दिशा का कोई कोना कटा हुआ न होना चाहिए।

Latest Videos

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

दैनिक जीवन में रखें वास्तु से जुड़ी इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान, कम हो सकती है परेशानियां

घर में रखना चाहते हैं फिश एक्वेरियम तो ध्यान रखें ये 7 बातें, इसे गलत दिशा में रखने से बढ़ सकती हैं परेशानियां

वास्तु टिप्स: घर की निगेटिविटी दूर कर सकते हैं रंगों के ये उपाय और बढ़ा सकते हैं सुख-समृद्धि

टिप्स: बेडरूम में कैसी तस्वीरें नहीं लगाना चाहिए और किस रंग के चादर का उपयोग करने से बचना चाहिए?

उपहार में मिला लाफिंग बुद्धा देता है शुभ फल न कि अपने पैसों से खरीदा हुआ, जानिए क्या है इससे जुड़ी मान्यता

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में एंट्री के लिए बन रहे 10 विशेष द्वार, हर जगह दिखेगी सनातन संस्कृति की झलक
महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
ट्रेनों के संचालन से मेडिकल ऑब्जरवेशन रूम तक, महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की खास तैयारी
'2700 करोड़ का PM आवास... 5000 सूट, 200 करोड़ का झूमर' Sanjay Singh ने किया चौंकाने वाला दावा