खर मास में तिथि अनुसार करें अलग-अलग चीजों का दान, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

Published : Mar 18, 2021, 11:44 AM IST
खर मास में तिथि अनुसार करें अलग-अलग चीजों का दान, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

सार

इस बार 14 मार्च से खर मास शुरू हो चुका है, जो 14 अप्रैल तक रहेगा। धर्म ग्रंथों में इस मास का विशेष महत्व बताया गया है। इस महीने के स्वामी भगवान पुरुषोत्तम यानी विष्णु है, इसलिए इसे पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं।

उज्जैन. साल में दो बार जब सूर्य गुरु की राशि धनु और मीन में होता है, तब खर मास होता है। इस महीने में अगर तिथि अनुसार दान किया जाए तो परेशानियां कम हो सकती हैं। आगे जानिए खर मास में किस दिन किस चीज का दान करना चाहिए…

1. प्रतिपदा तिथि पर घी से भरा चांदी का बर्तन दान करें, इससे मानसिक शांति मिलती है।
2. द्वितीया तिथि पर कांसे के पात्र में सोना रखकर दान करें, इससे आपके घर में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होगी।
3. तृतीया तिथि पर चने का दान करने से जीवन में सुख की प्राप्ति होती है।
4. चतुर्थी तिथि के दिन खारक का दान करने से लाभ प्राप्त होता है।
5. पंचमी तिथि पर गुड़ का दान करने से चारों तरफ से मान-सम्मान में वृद्धि होती है।
6. षष्ठी तिथि पर औषधि का दान देने से रोग, विकार दूर होते हैं।
7. सप्तमी तिथि पर लाल चंदन के दान से बल मिलता है और बुद्धि बढ़ती है।
8. अष्टमी तिथि पर रक्त चंदन का दान करने से पराक्रम बढ़ता है।
9. नवमी तिथि पर केसर का दान करें, आपका भाग्योदय होगा।
10. दशमी तिथि पर कस्तूरी का दान करें, इससे मनोकामनाओं की पूर्ति होगी।
11. एकादशी तिथि पर गोरोचन के दान से बुद्धि बढ़ती है।
12. द्वादशी तिथि पर शंख का दान करने से धन में वृद्धि होती है तथा धन लाभ मिलता है।
13. त्रयोदशी तिथि पर किसी मंदिर में घंटी का दान करने से पारिवारिक सुख मिलता है।
14. चतुर्दशी तिथि पर सफेद मोती दान करने से मनोविकार दूर होते हैं।
15. पूर्णिमा तिथि के दिन रत्न का दान करना चाहिए इससे अपार धन की प्राप्ति होती है।
16. अमावस्या तिथि पर आटा दान अवश्य करना चाहिए, इससे सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

बुधवार को शुभ योग, सुख-समृद्धि के लिए इस विधि से करें श्रीगणेश की पूजा और ये उपाय

शनि की तीसरी दृष्टि के कारण लाइफ में बनी रहती हैं परेशानियां, करें ये आसान उपाय

कुंडली में कमजोर है चंद्रमा तो फाल्गुन मास में करना चाहिए ये उपाय, मिल सकते हैं शुभ फल

श्रीगणेश सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ रोज करने से दूर हो सकती हैं आपकी हर परेशानी

गुड लक बढ़ाता है एक्वामरीन स्टोन, इसे पहनने से मिल सकते हैं इतने सारे फायदे

कुंडली में कमजोर है चंद्रमा तो हो सकते हैं डिप्रेशन का शिकार, परेशानियों से बचने के लिए करें ये उपाय

बहुत खास होता है पारस पीपल, धन लाभ और शीघ्र विवाह के लिए करें ये आसान उपाय

2021 की पहली शनिश्चरी अमावस्या 13 मार्च को, शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

सफलता के लिए 9 मार्च को इस विधि से करें विजया एकादशी व्रत और उपाय

गर्भस्थ शिशु के हर माह का एक अधिपति ग्रह होता है, उसके मंत्र जाप और पूजा से मिलता है शुभ फल

बहुत दुर्लभ होता है ये शंख, इसकी पूजा से दूर होते हैं शनि दोष और घर में बनी रहती है सुख-समृद्धि

इन 4 ग्रहों के कारण होते हैं त्वचा से संबंधित रोग, कर सकते हैं ये आसान उपाय

किसी खास काम के लिए जाते समय ध्यान रखें ये 8 बातें, बढ़ जाती है सफलता मिलने की संभावना

PREV

Recommended Stories

Akhurath Chaturthi 2025: कब होगा अखुरथ चतुर्थी का चंद्रोदय? जानें टाइम
Aaj Ka Panchang 7 दिसंबर 2025: 2 ग्रह बदलेंगे राशि, बनेंगे 4 शुभ योग, जानें राहुकाल का समय