सार

हिंदू धर्म में शंख का विशेष महत्व है। शास्त्रों में अनेक प्रकार के शंख बताए गए हैं जिनमें से प्रमुख तीन प्रकार के होते हैं दक्षिणावर्ती शंख, मध्यावर्ती शंख और वामवर्ती शंख। इन शंखों के अनेक उप प्रकार होते हैं। शास्त्रों में 1008 प्रकार के शंख का वर्णन मिलता है। इन्हीं में से एक है शनि शंख।

उज्जैन. शनि शंख अनेक आकारों में पाया जाता है, लेकिन दुर्लभ होता है। शनि शंख काले रंग का अनेक कांटेदार धारियों वाला होता है और यह कच्छप शंख की श्रेणी का होता है। इस शंख का प्रयोग शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। आगे जानिए इस शंख से हमें क्या-क्या फायदे हो सकते हैं…

1. जन्मकुंडली में शनि से जुड़े जितने भी दोष होते हैं वे सभी शनि शंख से दूर होते हैं। इस शंख से शनिदेव की कृपा तो प्राप्त होती ही है। यह सारी नकारात्मकता दूर करता है।
2. इस शंख को घर में रखने से समस्त प्रकार के वास्तुदोष दूर होते हैं। शनि की साढ़ेसाती, ढैया वालों को इस शंख को घर में जरूर रखना चाहिए, ताकि साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव कम हो और शुभ प्रभाव में वृद्धि हो।
3. यह जिस घर में जिस जगह होता है, वहां की सारी नकारात्मक ऊर्जा सोख लेता है। यह सुख-समृद्धि, आयु और आरोग्य का प्रतीक है।
4. भवन निर्माण, ऑटोमोबाइल, ऑयल, इलेक्ट्रॉनिक्स के बिजनेस से जुड़े लोगों को यह शंख अपने प्रतिष्ठान में रखना चाहिए, जिससे वे अपने काम में अधिकतम लाभ कमा सकें।
5. शनि के गोचर, मार्गी-वक्री स्थिति के दौरान आने वाली तकलीफों से शनि शंख बचाता है।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

इन 4 ग्रहों के कारण होते हैं त्वचा से संबंधित रोग, कर सकते हैं ये आसान उपाय

किसी खास काम के लिए जाते समय ध्यान रखें ये 8 बातें, बढ़ जाती है सफलता मिलने की संभावना

शनि, राहु और केतु दे रहे हैं अशुभ फल तो एक ही रत्न पहनने से दूर हो सकते हैं इनका प्रभाव

केले के वृक्ष की पूजा करने और जल चढ़ाने से दूर हो सकती हैं आपकी अनेक परेशानियां

23 फरवरी को इस विधि से करें जया एकादशी व्रत, ये उपाय करने से बढ़ेगा सौभाग्य

परंपरा: घर में पीतल के बर्तन रखना होता है शुभ, पूजा में होता है इसी धातु के पात्रों का उपयोग

विवाह में बार-बार आ रही हैं परेशानी तो ये हो सकते हैं कारण, जानिए उपाय

आटे के दीपक होते हैं बहुत खास, किसी खास मनोकामना और तंत्र उपायों में होता है इनका उपयोग

ज्योतिष में भी है चंदन का खास महत्व, इसके आसान उपाय दूर कर सकते हैं आपकी परेशानियां

27 फरवरी तक रहेगा माघ मास, शुभ फल पाने के लिए इस महीने में करें ये 6 काम