धर्म ग्रंथों के अनुसार, मंगलवार के स्वामी भगवान हनुमान हैं और इस दिन पर मंगल ग्रह का भी असर होता है। इसलिए मंगल दोष को दूर करने के लिए ये दिन बहुत ही अच्छा माना जाता है।
उज्जैन. मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है, इसका स्वभाव बहुत ही उग्र माना जाता है। लाल किताब से जानिए मंगलवार को क्या करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए…
1. मंगलवार को नमक और घी नहीं खाना चाहिए। इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और हर कार्य में बाधा आती है।
2. इस दिन पश्चिम, वायव्य और उत्तर दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए।
3. मंगलवार को तामसिक चीजों का सेवन न करें जैसे मांस, मदिरा आदि।
4. मंगलवार को किसी को पैसा उधार न दें, नहीं तो पैसा लंबे समय के लिए अटक सकता है।
5. इस दिन क्षौर कर्म जैसे नाखून काटना, दाड़ी-कटिंग आदि नहीं करना चाहिए।
1. इस दिन लाल चंदन या चमेली के तेल में मिश्रित सिन्दूर लगाएं।
2. दक्षिण, पूर्व, आग्नेय दिशा में यात्रा कर सकते हैं।
3. शस्त्र अभ्यास या मुकदमे का आरंभ करने के लिए यह उचित दिन है।
4. बिजली, अग्नि या धातुओं से संबंधित वस्तुओं का क्रय-विक्रय कर सकते हैं।
5. बहते पानी में तिल और गुड़ से बनी रेवाड़ियां प्रवाहित करें या खांड, मसूर व सौंफ का दान करें।
6. बुआ अथवा बहन को लाल कपड़ा दान में दें।
ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें
सोमवार के स्वामी हैं चंद्रदेव, इस दिन क्या करना चाहिए और क्या करने से बचें?
रविवार के स्वामी हैं भगवान सूर्यदेव, इस दिन क्या करें और क्या करने से बचें?
शनिवार के स्वामी हैं शनिदेव, इस दिन क्या करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए?
शुभ फल पाने के लिए बुधवार को कौन-से काम करना चाहिए और क्या काम करने से बचना चाहिए?
कैसा होना चाहिए ऑफिस या शॉप का कलर, जानिए वास्तु शास्त्र से
काली हल्दी को चांदी की डिब्बी में भरकर तिजोरी में रखें, हो सकता है धन लाभ
हर बुधवार करें ऋणहर्ता गणपति स्त्रोत का पाठ, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां
शादी में बार-बार आ रही हैं रुकावटें तो ये 7 उपाय आ सकते हैं आपके काम
शीघ्र विवाह, धन लाभ व परेशानियों से बचने के लिए करें ये आसान उपाय
इन 5 में से कोई 1 उपाय करने से वैवाहिक जीवन में बनी रहती है खुशहाली
ये हैं मंगलवार के 5 अचूक उपाय, 1 भी कर लेंगे तो पूरी हो सकती है आपकी हर इच्छा
मंगल दोष से परेशान हैं तो प्रत्येक मंगलवार को करें ये आसान काम, हर काम में मिले