लड़की के विवाह में बार-बार आ रही है परेशानी तो करें इनमें से कोई 1 उपाय

विवाह होने में अड़चन या रुकावट आने के कई कारण हो सकते हैं जैसे ग्रह दोष या वास्तु दोष। कई बार रिश्ता होते-होते ही रह जाता है और कई बार सगाई होने के बाद भी रिश्ता टूट जाता है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 5, 2021 2:59 AM IST / Updated: Apr 05 2021, 12:07 PM IST

उज्जैन. विवाह होने में अड़चन या रुकावट आने के कई कारण हो सकते हैं जैसे ग्रह दोष या वास्तु दोष। कई बार रिश्ता होते-होते ही रह जाता है और कई बार सगाई होने के बाद भी रिश्ता टूट जाता है। आज हम आपको लड़की के विवाह में देरी होने के कारण और उपाय के बारे में बता रहे हैं…

कुंडली में विवाह के योग की स्थिति

लड़की की कुंडली में गुरु कमजोर हो तो विवाह में अड़चने आती हैं। दूसरा यदि सप्तम भाव एवं सप्तमेश, पंचम भाव एवं पंचमेश बिगड़ा हुआ है तो भी समस्याएं आती हैं। कुछ ज्योतिष द्वादश भाव एवं द्वादशेश, द्वितीय भाव एवं द्वितीयेश, अष्टम भाव एवं अष्टमेश भी देखते हैं। विवाह में अड़चन का कारण मंगल दोष भी हो सकता है।

मंगल दोष के कारण समस्या है तो ये उपाय करें…
 

1. प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
2. भाई सौतेला हो या सगा उससे अच्छे संबंध रखें।
3. मांस खाना छोड़ दें। कभी कभार खाते हैं तो भी छोड़ दें।
4. घर के दक्षिण में नीम का पेड़ लगाएं और उसे प्रतिदिन जल चढ़ाएं।
5. घर से बाहर निकलते समय गुड़ खाना चाहिए। गुड़ खाएं और खिलाएं।
6. विवाह पूर्व कुंभ या अश्वत्थ विवाह करें और भात पूजा भी करवाएं।

लड़की के विवाह के लिेए सामान्य उपाय
 

1. खरगोश को प्रतिदिन खाना खिलाएं।
2. गुरुवार का व्रत रखें और मंदिर में पीली वस्तुएं दान करें।
3. गुरुवार को वट वृक्ष, पीपल और केले के वृक्ष पर जल अर्पित करें। साथ शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए।
4. माथे पर प्रदिदिन केसर या चंदन का तिलक लगाएं, तुलसी की माला पहनें।
5. पीले वस्त्र ही पहने और घर में पर्दों और चादरों का रंग गुलाबी रखें।
6. भोजन में केसर का सेवन करने से विवाह शीघ्र होने की संभावनाएं बनती है।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

वास्तु और ज्योतिषीय उपायों में काम आता है गुलाब, इससे कम हो सकती हैं आपकी परेशानियां

अपशकुन होता है तुलसी के पौधे का सूखना, पैसों की तंगी दूर करने के लिए हर शुक्रवार को करें ये उपाय

धन लाभ के लिए घर में रखना चाहिए ये खास पौधा, इन बातों का भी रखें ध्यान

अशुभ योग, तिथि या नक्षत्र में जन्में शिशु को परेशानियों से बचाने के लिए ये उपाय करना चाहिए

बिजनेस में सफलता के लिए पहनना चाहिए ये खास रत्न, इससे बना रहता है आत्मविश्वास

खर मास में तिथि अनुसार करें अलग-अलग चीजों का दान, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

शनि की तीसरी दृष्टि के कारण लाइफ में बनी रहती हैं परेशानियां, करें ये आसान उपाय

कुंडली में कमजोर है चंद्रमा तो फाल्गुन मास में करना चाहिए ये उपाय, मिल सकते हैं शुभ फल

श्रीगणेश सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ रोज करने से दूर हो सकती हैं आपकी हर परेशानी

गुड लक बढ़ाता है एक्वामरीन स्टोन, इसे पहनने से मिल सकते हैं इतने सारे फायदे

कुंडली में कमजोर है चंद्रमा तो हो सकते हैं डिप्रेशन का शिकार, परेशानियों से बचने के लिए करें ये उपाय

बहुत खास होता है पारस पीपल, धन लाभ और शीघ्र विवाह के लिए करें ये आसान उपाय

गर्भस्थ शिशु के हर माह का एक अधिपति ग्रह होता है, उसके मंत्र जाप और पूजा से मिलता है शुभ फल

Share this article
click me!