फेंगशुई में लाइफ की हर परेशानी के लिए कोई-न-कोई उपाय बताया गया है। इसके गैजेट्स हमारी कई परेशानियां दूर कर सकते हैं। फेंगशुई का ऐसा ही एक खास गैजेट है एजुकेशन टॉवर।
उज्जैन. फेंगशुई में लाइफ की हर परेशानी के लिए कोई-न-कोई उपाय बताया गया है। इसके गैजेट्स हमारी कई परेशानियां दूर कर सकते हैं। फेंगशुई का ऐसा ही एक खास गैजेट है एजुकेशन टॉवर। फेंगशुई के अनुसार इसे बच्चों के कमरे में रखने से बच्चों को पढ़ाई में फोकस करने में मदद मिलती है।
फेंगशुई में एजुकेशन टॉवर की संकल्पना दरअसल चाइनीज पैगोड़ा से ली गई है। चाइनीज पैगोड़ा एक ऊंचा मीनारनुमा स्ट्रक्चर होता है। इसे मूलत: बौद्ध स्तूप से लिया गया है। बौद्ध लोग इसे अत्यंत पवित्र मानते हैं और इसे ज्ञान, बुद्धि और एकाग्रता से जोड़कर देखा जाता है। इसी संरचना का छोटा रूप एजुकेशन टॉवर है। माना जाता है कि इसे बच्चों के स्टडी रूम में रखने से बच्चों में एकाग्रता बढ़ती है।
1. एजुकेशन टॉवर को बच्चों की स्टडी टेबल पर रखने से उनकी एकाग्रता में वृद्धि होती है। जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं, अच्छी ग्रेड नहीं ला पाते हैं उनकी टेबल पर इसे जरूर रखना चाहिए।
2. इस टॉवर को युवाओं के स्टडी रूम में उत्तर दिशा में रखने से उन्हें कॅरियर में लगातार नए अवसर मिलते जाते हैं।
3. बच्चों को यदि स्वास्थ्य कारणों से पढ़ाई में अच्छे नंबर नहीं आ पा रहे हैं या परीक्षा के दिनों में वे बीमार पड़ जाते हैं तो एजुकेशन टॉवर को उनके कमरे में पूर्वी दिशा में रखें।
4. प्रोफेशनल लोगों को अपने कार्यस्थल पर बॉस से या अपने सहकर्मियों से अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए एजुकेशन टॉवर को उत्तर-पश्चिम दिशा में रखा जाता है।
5. एकेडमिक और प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेस के लिए भी इसे उत्तर-पश्चिम दिशा में रखा जाता है।
ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें
परंपरा: घर के दरवाजे पर वंदनवार लगाने से मिलते हैं शुभ फल और दूर हो सकती है निगेटिव एनर्जी
वास्तु टिप्स: कौन-सी दिशा का दोष दूर करने के लिए किस ग्रह और देवता की पूजा करनी चाहिए?
वास्तु टिप्स: फर्नीचर खरीदते या बनवाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
घर की नकारात्मक ऊर्जा कम करती है क्रिस्टल बॉल, परेशानियां दूर करने के लिए आजमाएं ये टिप्स
घर का ड्राइंग रूम होता है बहुत खास, रखें इन 8 बातों का ध्यान, वास्तु दोष से बच सकते हैं
घर में इन स्थानों पर होता है राहु का प्रभाव, यहां गंदगी होने से लाइफ में बनी रहती हैं परेशानियां
बहुत ही आसान हैं ये 8 वास्तु टिप्स, दूर कर सकते हैं आपकी परेशानियां
मेन डोर बनवाते समय ध्यान रखें ये बातें, इससे दूर हो सकते हैं घर के वास्तु दोष
घर और दुकान में फेंगशुई का कछुआ रखना होता है शुभ, जानिए इसके फायदे