सार

वास्तु शास्त्र में घर के हर हिस्से के बारे खास टिप्स बताए गए हैं। उन बातों का ध्यान रखा जाए तो घर वास्तु दोष से मुक्त हो सकता है। आज हम आपको घर के ड्राइंग रूम से जुड़े कुछ खास वास्तु टिप्स के बारे में बता रहे हैं।

उज्जैन. घर का मुख्य कक्ष, बैठक कहें या ड्राइंग रूम वह जगह है, जहां हम अपने परिवारजनों और कुछ खास मित्रों के साथ कुछ क्षण आनंद से गुजारना चाहते हैं। इसलिए इसका वास्तु दोष से मुक्त होना जरूरी है। जानिए इससे जुड़े कुछ खास वास्तु टिप्स…

1. ड्राइंग रूम के आकार के अनुपात से बड़ा सोफा पॉजिटिव ऊर्जा को प्रभावित करता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि ड्राइंग रूम के लिए फर्नीचर का चुनाव करते हुए उनके आकार का ध्यान जरूर रखें।
2. ड्राइंग रूम में प्रकाश, घड़ी, कैलेंडर और तस्वीरों के चयन में भी सावधानी रखी जानी चाहिए।
3. दरवाजे के ठीक ऊपर लगा कैलेंडर या बंद पड़ी घड़ी से भी बैठक की अच्छी ऊर्जा प्रभावित हो जाती है।
4. जहां तक हो सके प्रयास किया जाए कि अध्ययन कक्ष, बेडरूम तथा अन्य कक्षों के भीतरी भाग बैठक से नजर न आएं।
5. बैठक से अध्ययन कक्ष की मेज तथा काम के अन्य उपकरण दिखाई देने से भी बैठक में तनाव बढ़ता है।
6. ड्राइंग रूम में हल्का कलर करवाएं, जिससे कि वहां पर्याप्त रोशनी रहे और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे।
7. ड्राइंग रूम में फेंगशुई गैजेट्स जैसे- क्रिस्टल कछुआ, ऊंट आदि भी रख सकते हैं। इससे वहां के वास्तु दोष का प्रभाव कम हो सकता है।
8. सोफा, टेबल आदि फर्नीचर का आकार, दीवारों की सजावट, चित्रों की विषय वस्तु, प्रकाश व्यवस्था आदि सब मिलकर वास्तु का प्रभाव तय करते हैं।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

घर में इन स्थानों पर होता है राहु का प्रभाव, यहां गंदगी होने से लाइफ में बनी रहती हैं परेशानियां

बहुत ही आसान हैं ये 8 वास्तु टिप्स, दूर कर सकते हैं आपकी परेशानियां

मेन डोर बनवाते समय ध्यान रखें ये बातें, इससे दूर हो सकते हैं घर के वास्तु दोष

घर और दुकान में फेंगशुई का कछुआ रखना होता है शुभ, जानिए इसके फायदे

वास्तु टिप्स: घर में खिड़कियां जरूर होना चाहिए, इन्हें बनवाते समय इन बातों का भी रखना चाहिए खास ध्यान

जिस घर पर होता है गुरु ग्रह का प्रभाव, वहां रहने वाले लोगों को मिलते हैं शुभ फल

वास्तु टिप्स: किस दिशा के कमरे या दीवार पर में कौन-सा रंग करना चाहिए?

किचन में हो वास्तु दोष तो करना पड़ता है अनेक परेशानियों का सामना, आजमाएं ये टिप्स

वास्तु टिप्स: घर में किस जगह लगानी चाहिए पितरों की तस्वीर और कहां नहीं?

इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख दूर कर सकते हैं ऑफिस का वास्तु दोष

हमारे भाग्य पर भी बुरा असर डालता है घर का वास्तु दोष, इससे बचने के लिए रखें इन 10 बातों का ध्यान

वास्तु टिप्स: किस दिशा में होनी चाहिए घर की खिड़कियां और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

पति पत्नी में होता है विवाद तो घर में रखें फेंगशुई के लव बर्डस, लाइफ में बना रहेगा रोमांस

वास्तु टिप्स: अगर आपके घर का मुख्य दरवाजा उत्तर की ओर है तो इन बातों का रखें खास ध्यान