पन्ना का उपरत्न है पेरिडॉट, इसे मनी स्टोन भी कहते हैं, जानिए इसे पहनने के फायदे

रत्न शास्त्र में नौ ग्रहों के नौ मुख्य रत्न और उनके सैकड़ों उपरत्न बताए गए हैं। ऐसा ही एक उपरत्न है पेरिडॉट। यह बुध के रत्न पन्ना का उपरत्न है।

उज्जैन. उपरत्न होते हुए भी पेरिडॉट स्वतंत्र रूप से अपना अद्भुत प्रभाव धारण करने वाले पर डालता है। इस स्टोन का दूसरा नाम मनी स्टोन भी है। माना जाता है कि जो व्यक्ति पेरिडॉट की अंगूठी या पेंडेंट पहनता है वह शीघ्र ही अमीर बन जाता है। आगे जानइए पेरिडॉट पहनने के फायदे व अन्य बातें…

1. पेरिडॉट पहनने से मानसिक शांति प्राप्त होती है। दिमाग की एकाग्रता बढ़ती है। व्यक्ति अपने लक्ष्य पर फोकस कर पाता है।
2. पेरिडॉट पहनने वाले लोगों के आभामंडल यानी औरा के दोष समाप्त होते हैं, जिससे दूसरे लोग उससे प्रभावित होते हैं और उसका मान-सम्मान करते हैं।
3. पेरिडॉट व्यक्तित्व में आकर्षण पैदा करता है। ऐसा व्यक्ति कई लोगों का चहेता बन जाता है।
4. पेरिडॉट भाग्योदय करने में सहायक है। पहनने वाले को गुड लक देता है। इस स्टोन की सबसे अच्छी बात है कि इसे कोई भी धारण कर सकता है।
5. पेरिडॉट कभी भी पांच कैरेट से कम का धारण ना करें। पेरिडॉट को चांदी और सोने में धारण किया जा सकता है।
6. यह स्टोन दोष रहित होना जरूरी है। स्टोन को सूर्य की रोशनी में देखने में इसमें कोई दोष दिखाई ना दें। यह एकदम पारदर्शी, साफ और चिकना होना चाहिए।
7. इसमें किसी प्रकार का बबल, क्रेक, स्क्रैच आदि ना हो। इसे सीधे हाथ की अनामिका या कनिष्ठिका अंगुली में धारण किया जा सकता है।

Latest Videos

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

कुंडली के किस भाव में हो राहु-केतु तो अशुभ फल से बचने के लिए कौन-सा उपाय करें, जानिए

वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए घर में रखें चांदी से बना मोर का जोड़ा, हो सकते हैं और भी फायदे

मेहनत करने के बाद भी नौकरी में नहीं हो रहा है प्रमोशन तो करें ये आसान उपाय

गुरु के राशि परिवर्तन से राजनीति में हो सकते हैं बड़े बदलाव, शुभ फल पाने के लिए करें ये उपाय

आज एकादशी पर ये स्तुति बोलकर करें भगवान विष्णु की पूजा, इससे घर में रहेगी सुख-शांति

लड़की के विवाह में बार-बार आ रही है परेशानी तो करें इनमें से कोई 1 उपाय

वास्तु और ज्योतिषीय उपायों में काम आता है गुलाब, इससे कम हो सकती हैं आपकी परेशानियां

अपशकुन होता है तुलसी के पौधे का सूखना, पैसों की तंगी दूर करने के लिए हर शुक्रवार को करें ये उपाय

धन लाभ के लिए घर में रखना चाहिए ये खास पौधा, इन बातों का भी रखें ध्यान

अशुभ योग, तिथि या नक्षत्र में जन्में शिशु को परेशानियों से बचाने के लिए ये उपाय करना चाहिए

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts