घर की निगेटिव एनर्जी से हो रहे हैं डिप्रेशन का शिकार तो ध्यान रखें ये आसान वास्तु टिप्स

कई बार घर में नकारात्मकता बहुत ज्यादा हो जाती है। इसके कारण घर में रहने वाले लोग डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। इस नकारात्मकता के माहौल से बाहर निकलने में वास्तु के कुछ छोटे और आसान उपाय आपकी मदद कर सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 22, 2021 5:45 AM IST / Updated: Apr 22 2021, 12:59 PM IST

उज्जैन. आइए जानते हैं ऐसे उपाय जो न केवल आपके मन को सकारात्मक ऊर्जा से भर देंगे, बल्कि आपके घर का माहौल भी पूरी तरह से ऊर्जावान बन जाएगा…

अनावश्यक चीजों को बाहर निकालें
पुराना अनुपयोगी, टूटा-फूटा सामान, टूटे मिट्टी आदि के बर्तन, टूटे कांच, टूटा फर्नीचर, बहुत दिनों से जो सामान आपके काम में नहीं आ रहा है, उसे बाहर निकाल दें। घर से सारे पर्दे धो दें, सोफे के कवर धो दें। ऐसी ही अनावश्यक वस्तुओं को घर से बाहर निकालकर रख दें।

पौधों की देखभाल
घर में मनी प्लांट लगाएं, तुलसी का पौधा लगाएं, खुशबूदार फूलों के पौधे लगाएं। यदि बीज रखे हों तो उन्हें गमलों में लगा दें। तुलसी के पौधे को घर की उत्तर या पूर्वी दिशा में लगाएं। मनी प्लांट का पौधा उत्तर दिशा में लगाया जा सकता है। लाल फूलों के पौधे दक्षिणी भाग में लगाएं। पौधों के साथ वक्त बिताने से आपके मन में सुकून और शांति आएगी।

पूर्वी भाग में क्रिस्टल बॉल
यदि आपके पास क्रिस्टल बॉल हो तो इसे घर के पूर्वी भाग में ऐसी जगह लगाएं जहां इस पर सुबह धूप पड़ती हो। यदि क्रिस्टल बॉल नहीं हो तो कांच के किसी बर्तन में पानी भरकर पूर्व दिशा में रखें और हर दिन इसका पानी बदलते रहें। इस पानी पर जब सुबह की धूप पड़ेगी तो इससे होकर निकलने वाली रोशनी घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करेगी।

वातावरण सुगंधित रखें
घरों में धूप बत्ती और अगरबत्ती उपलब्ध होती ही हैं। इन्हें प्रतिदिन सुबह और शाम के समय दक्षिण दिशा में लगाएं। यदि धूप और अगरबत्ती नहीं है तो प्रतिदिन सुबह और शाम थोड़ा सा कपूर जलाएं। इससे वातावरण शुद्ध होता है। कपूर की सुगंध से मन में अच्छी भावनाएं आती हैं।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

वास्तु दोष के कारण नहीं हो रही बिजनेस में ग्रोथ तो ये 7 टिप्स आ सकते हैं आपके काम

फेंगशुई का फाउंटेन बढ़ाता है सुख-समृद्धि, इसे लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

फेंगशुई के 4 उपाय, जो बढ़ा सकते हैं आपका गुडलक और कम कर सकते हैं परेशानियां

पूर्व दिशा के वास्तु दोष के कारण हो सकती हैं ये 8 परेशानियां, ध्यान रखें ये बातें

बच्चों के स्टडी रूम में भी हो सकता है वास्तु दोष, इन बातों का रखें खास ध्यान

वास्तु टिप्स: घर में पॉजिटिव एनर्जी और सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए ध्यान रखें ये 8 बातें

पर्दे भी डालते हैं घर के वास्तु पर असर, जानिए किस दिशा में कैसे पर्दे लगाना चाहिए

वास्तु टिप्स: किचन में किस दिशा में रखना चाहिए चूल्हा, स्टैंड के लिए कैसे पत्थर का उपयोग करना चाहिए?

गुड लक का प्रतीक है कछुए की अंगूठी, फेंगशुई में इसे माना गया है दुर्भाग्य दूर करने वाली

घर बनाने के लिए कैसा प्लॉट होता है शुभ और कैसा प्लॉट खरीदने से बचना चाहिए?

Share this article
click me!