दुकान, ऑफिस या किसी व्यवसायिक स्थान का निर्माण करने के दौरान वास्तु शास्त्र का खास ध्यान रखना चाहिए। ऐसा करने से कारोबार में खूब बरकत होती है।
उज्जैन. वास्तु शास्त्र के अनुसार दुकान के मुख की दिशा भी आपके बिजनेस की सफलता पर असर डालती है। अगर आपकी दुकान का मुख पूर्व दिशा में है तो आपको कुछ वास्तु टिप्स जरूर ध्यान में रखना चाहिए, जो इस प्रकार है…
1. अगर आपकी कोई दुकान है और उसके मुख की दिशा पूर्व में है तो आपको दुकान के काउंटर को दक्षिण दिशा में रखना चाहिए और अपने मुख को उत्तर दिशा में करके बैठें। इससे व्यापार में खूब तरक्की होगी और आपको ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त होगा।
2. वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऐसी दुकानों के सामने का फेस थोड़ा चौड़ा होना चाहिए और पीछे से थोड़ा संकरा। अर्थात दुकान के आगे का हिस्सा चौड़ा होना जरूरी है बजाए पीछे के। इसे ही सिंह मुखी दुकान कहते हैं। ऐसे में कारोबार में खूब सारा लाभ अर्जित होता है।
3. वास्तु शास्त्र में इस बात का उल्लेख है कि जिन दुकानों का मुख पूर्व दिशा में खुलता है, उन्हें उत्तर दिशा में अपने इष्ट देव की तस्वीर को जरूर रखना चाहिए। ऐसा करने से दुकान में सदा बरकत बनी रहती है।
4. पूर्व मुखी दुकान के मालिक को अपनी दुकान सुबह जल्दी खोलनी चाहिए और सूर्यदेव को प्रणाम करना चाहिए। इससे ग्रहों से संबंधित शुभ फल भी मिलने लगते हैं।
5. दुकान पर कोई ऐसी सामग्री न रखें, जिससे बरकत खत्म होती है जैसे कोई अश्लील चीज या बेकार की चीजें, जिनका दुकान में कोई उपयोग न हो।
6. दुकान के गल्ले में महालक्ष्मी यंत्र या पीले चावल रखने से व्यापार में तेजी से सफलता मिलती है।
ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें
बनी रहती हैं हेल्थ से जुड़ी समस्याएं तो ध्यान रखें वास्तु की ये छोटी-छोटी 7 बातें
उत्तर दिशा को रखेंगे दोष मुक्त तो कभी नहीं होगी पैसों की कमी, ध्यान रखें ये 10 टिप्स
दैनिक जीवन में रखें वास्तु से जुड़ी इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान, कम हो सकती है परेशानियां
वास्तु टिप्स: घर की निगेटिविटी दूर कर सकते हैं रंगों के ये उपाय और बढ़ा सकते हैं सुख-समृद्धि