Mangla Gauri Vrat 3 अगस्त को, मंगल दोष के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए करें ये उपाय

सावन (Sawan) मास के प्रत्येक मंगलवार (Tuesday) को मंगला-गौरी (Mangla Gauri) व्रत किया जाता है। इस दिन देवी पा‌र्वती (Devi Parvati) की पूजा विशेष रूप से की जाती है। कल यानी 3 अगस्त को भी महिलाओं द्वारा मंगला गौरी (Mangla Gouri) व्रत किया जाएगा। इसके बाद ये व्रत 10 और 17 अगस्त को आएगा। धर्म ग्रंथों के अनुासर ये व्रत अखंड सौभाग्य प्रदान करने वाला है। सुहागिन महिलाओं को ये व्रत विशेष रूप से करना चाहिए। इससे उनकी मनोकामना पूरी होंगी और घर में सुख-समृद्धि भी बनी रहेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 2, 2021 4:27 AM IST / Updated: Aug 02 2021, 10:50 AM IST

उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, जिन कन्याओं की कुंडली में मंगल दोष है, वे अगर इस दिन कुछ खास उपाय करें तो उनके विवाह में आ रही परेशानी दूर हो सकती है। ये उपाय इस प्रकार हैं…

1. जिस लड़की की कुंडली में मंगल 1, 4, 7, 8 और 12वें घर में उपस्थित हो तो मंगल दोष बनता है। इन कन्याओं को मंगला-गौरी व्रत पूरे विधि-विधान से करना चाहिए।
2. मंगला-गौरी (Mangla Gouri) व्रत पर एक लाल कपड़े में दो मुट्ठी मसूर की दाल बांधकर किसी भिखारी को दान करनी चाहिए। इससे मंगल दोष का प्रभाव कम होता है।
3. कुंवारी कन्याओं को मंगल दोष के प्रभाव को कम करने के लिए सावन मास के मंगलवार को श्रीमद्भागवत के अठारहवें अध्याय का पाठ करना चाहिए।
4. मंगला गौरी व्रत के दिन ॐ गौरीशंकराय नमः का अधिक से अधिक संख्या में जाप करें। इस मंत्र का जाप पूरे सावन मास में भी कर सकते हैं।
5. मांगलिक दोष के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए मंगला-गौरी व्रत के दिन मंगल का रत्न मूंगा धारण करना चाहिए।
6. गेहूं, मसूर की दाल, तांबा, सोना, लाल फूल, लाल वस्त्र, लाल चंदन, केसर, कस्तुरी, लाल बैल, भूमि आदि का दान करना चाहिए।
7. पानी में लाल चंदन या थोड़ा सा कुंकुम पा‌उडर डालकर स्नान करें।
8. मंगल यंत्र की स्थापना अपने घर में करें और रोज इसकी पूजा करें।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

बिगड़ने लगे बनते हुए काम तो अशुभ ग्रह हो सकते हैं इसके कारण, जानिए लाल किताब के उपाय

बृहस्पति ग्रह अशुभ होने के कारण आती है विवाह सुख में कमी, करें इन 3 में से कोई 1 उपाय

बचना चाहते हैं परेशानी से तो कुंडली में स्थित शनि से जुड़े इन कामों को करने से बचें

ये हैं गुरुवार के 5 खास उपाय, इससे दूर हो सकती है पैसों की तंगी और विवाह में आ रही परेशानियां

सूर्य दे रहा हो अशुभ फल तो पहनना चाहिए माणिक, जानें इसे किस धातु की अंगूठी में जड़वाना चाहिए?

Share this article
click me!