मंगल के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए पहनें मूंगा, लेकिन ध्यान रखें ये 4 बातें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं

हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद राशि बदलता है। ये क्रम लगातार चलता रहता है। ग्रहों के राशि परिवर्तन से कई शुभ और अशुभ योग बनते हैं। इनका प्रभाव हर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। ग्रहों के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए कई तरह के ज्योतिषीय उपाय किए जाते हैं। रत्न पहनना भी इन उपायों में से एक है।

उज्जैन. इस बार 7 अप्रैल को मंगल ग्रह राशि परिवर्तन (Mars zodiac change 2022) कर मकर से कुंभ में प्रवेश करने जा रहा है। मंगल के इस राशि परिवर्तन का असर किसी के लिए शुभ रहेगा तो किसी के लिए अशुभ। ज्योतिषियों के अनुसार, मंगल के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए मूंगा रत्न (coral gem) पहनना चाहिए। इस रत्न को पहनते समय बहुत-सी बातों का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो अशुभ फलों का सामना भी करना पड़ सकता है। आगे जानिए मूंगा रत्न से जुड़ी कुछ खास बातें…

ये भी पढ़ें- 7-8 अप्रैल को 2 ग्रह बदलेंगे राशि, 17 मई तक बना रहेगा शनि-मंगल का अशुभ योग, खत्म होगा बुधादित्य राजयोग

कहां से प्राप्त होता है मूंगा रत्न?
मूंगा एक प्रकार की वनस्पति है जो समुद्र से निकाली जाती है। ज्योतिष शास्त्र में इसे मंगल ग्रह से जोड़कर देखा जाता है। अगर किसी की कुंडली में मंगल अशुभ स्थान पर हो तो उस  व्यक्ति को मूंगा पहनने से फायदा हो सकता है। मूंगा पहनने से पहले किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह अवश्य लेनी चाहिए, नहीं तो फायदे के स्थान पर नुकसान हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Chaiti Chhath Puja 2022: 5 अप्रैल से शुरू हो चुकी है चैती छठ पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त, कथा व अन्य खास बातें

मूंगा रत्न पहनने से पहले ध्यान रखें ये बातें…
1.
रत्न शास्त्र के अनुसार, मूंगा रत्न चांदी, तांबा, सोना धातु में पहना जा सकता है। इसे दाएं हाथ की अनामिका अंगुली में पहनना चाहिए। यदि किसी की कुंडली में मांगलिक दोष हो तो उसे मूंगा धारण करने से फायदा होता है। मूंगा मांगलिक दोष के प्रभाव को कम करता है।
2. मूंगा रत्न पहनने से पहले जन्म कुंडली अवश्य दिखानी चाहिए क्योंकि मंगल की दो राशि हैं, मेष और वृश्चिक। कुंडली में मंगल यदि छठे आय आठवें भाव में हो तो मूंगा नहीं पहनना चाहिए, नहीं तो फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। 
3. जिन लोगों के कॉन्फिडेंस में कमी हो या बार-बार खून से संबंधित बीमारी होती हो, उन्हें किसी योग्य ज्योतिषी से पूछकर मूंगा रत्न पहनना चाहिए। इससे इन्हें फायदा हो सकता है।
4. मूंगा पहनते समय उसकी क्वालिटी का भी ध्यान रखा जाता है। मूंगा की शुद्धता रत्ती से मापी जाती है। किस व्यक्ति को कितने रत्ती का मूंगा पहनना चाहिए, इसके बारे में किसी ज्योतिषी से सलाह लें अथवा शरीर के भार के अनुसार मूंगा पहनें, जैसे अगर आपका वजन 60 किलो है तो 6 रत्ती का मूंगा रत्न पहनना आपके लिए उत्तम रहेगा। 

ये भी पढ़ें- 

Angarak Chaturthi 2022: आज 3 शुभ योग में करें मंगल दोष के आसान उपाय, नहीं होगा आपका अमंगल


Chaitra Navratri 2022: 10 अप्रैल से पहले करें राशि अनुसार ये आसान उपाय, खुल सकते हैं किस्मत के दरवाज

Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि के दौरान भूलकर भी न करें ये 4 काम, हो सकता है कुछ अशुभ

2 अप्रैल से शुरू होगा विक्रम संवत् 2079, कौन हैं इस वर्ष का राजा और मंत्री, किस ग्रह को मिला है कौन-सा पद?

Chaitra Navratri: झांसी के महाकाली मंदिर में कन्या रूप में होती है देवी की पूजा, 1687 में हुआ था इसका निर्माण

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts