Papmochani Ekadashi 2022: 28 मार्च को शुभ योग में करें ये उपाय, धन लाभ के साथ होंगे ये फायदे भी

चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को पापमोचनी एकादशी (Papmochani Ekadashi 2022) कहते हैं। इस बार ये एकादशी 28 मार्च, सोमवार को है। इस बार एकादशी तिथि रविवार की शाम से शुरू हो जाएगी और सोमवार को सूर्योदय के वक्त रहते हुए शाम तकरीबन साढ़े 4 बजे तक रहेगी।

उज्जैन. 28 मार्च, सोमवार को पापमोचनी एकादशी का व्रत किया जाएगा। सोमवार को एकादशी तिथि होने से इसका महत्व और भी अधिक बढ़ गया है। सोमवार को पहले श्रवण नक्षत्र होने से सिद्धि और उसके बाद धनिष्ठा नक्षत्र होने से शुभ योग इस दिन बन रहा है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, इस दिन कुछ खास उपाय (Remedies for Papmochani Ekadashi) किए जाएं तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है। ये उपाय बहुत ही आसान हैं, जो इस प्रकार हैं…

ये भी पढ़ें- अप्रैल 2022 में ग्रहों का दुर्लभ संयोग, सभी 9 ग्रह बदलेंगे राशि, शनिदेव बढ़ाएंगे इन 3 राशि वालों की परेशानी

1. पापमोचनी एकादशी तिथि पर किसी विष्णु में जाकर पूजा-पाठ करें। भगवान को पीले वस्त्र और पीले फूल चढ़ाएं। इसके बाद अपनी इच्छा अनुसार पीले फल जैसे आम, केले आदि का भोग लगाएं। बाद में इन फलों को गरीबों में बांट दें। पीला अनाज जैसे दाल आदि का दान करना भी इस दिन शुभ रहता है।
2. एकादशी तिथि पर किसी ब्राह्मण को घर पर भोजन के लिए बुलाएं। उनकी इच्छा अनुसार भोजन करवाएं और पीली वस्त्र आदि देने के बाद दक्षिणा भी दें। ऐसा करने से गुरु ग्रह से संबंधित शुभ फल मिलते हैं और भगवान भी प्रसन्न होते हैं।

ये भी पढ़ें- 31 मार्च को शुक्र ग्रह करेगा राशि परिवर्तन, मेष सहित इन 3 राशि वालों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

3. एकादशी पर किसी बगीचे में केले के पौधा रोपें। इसके बाद उसकी पूजा करें। पूजा में हल्दी अवश्य चढ़ाएं। उसी स्थान पर बैठकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है और अविवाहितों के लिए विवाह के योग बनते हैं।
4. धन लाभ की इच्छा हो तो एकादशी तिथि पर दक्षिणावर्ती शंख में गाय का दूध लेकर भगवान विष्णु के साथ-साथ देवी लक्ष्मी का भी अभिषेक करें। इस दौरान विष्णु-लक्ष्मी मंत्रों का जाप करते रहें। इससे आपकी आर्थिक परेशानियां दूर हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें- साल में सिर्फ एक बार आता है ये शुभ योग, इस बार 30 मार्च को बनेगा, सिर्फ 4 घंटे 23 मिनट रहेगा

5. एकादशी की सुबह तुलसी को जल चढ़ाएं। हल्दी, दूध, कुंकुम, चावल, भोग, चुनरी आदि पूजन सामग्री अर्पित करें। सूर्यास्त के बाद तुलसी के पास दीपक जलाएं। कर्पूर जलाकर आरती करें। इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है।
6. एकादशी की सुबह स्नान आदि करने के बाद तुलसी की माला से ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें। इससे आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है।

ये भी पढ़ें-

मीन राशि में सूर्य-बुध बना रहे हैं राजयोग, लेकिन मकर राशि में शनि-मंगल को जोड़ी बढ़ा सकती हैं परेशानी

Papmochani Ekadashi 2022: 28 मार्च को शुभ योग में करें पापमोचनी एकादशी व्रत, ये हैं विधि, शुभ मुहूर्त और कथा

कुंभ से निकलकर मीन राशि में आया बुध, इन 3 राशि वालों को रहना होगा संभलकर, हो सकती है धन हानि

2022 में कितने चंद्रग्रहण होंगे, कौन-सा भारत में दिखेगा और कौन-सा नहीं? जानिए चंद्रग्रहण से जुड़ी हर खास बात
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच