शनि की तीसरी दृष्टि के कारण लाइफ में बनी रहती हैं परेशानियां, करें ये आसान उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक ग्रह कुंडली में अपने से सातवें घर में मौजूद ग्रह को पूर्ण दृष्टि से देखता है। आज हम बात करते हैं शनि की दृष्टि की। शनि की तीन दृष्टियों 3,7,10 में से तीसरी दृष्टि को सबसे शक्तिशाली और खतरनाक माना गया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2021 3:25 AM IST

उज्जैन. किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में शनि की तीसरी दृष्टि जिस भी भाव पर होती है, व्यक्ति को उस भाव से संबंधित परिणाम प्राप्त करने में कड़ा संघर्ष और मेहनत करना पड़ती है। ऐसे व्यक्ति को अपनी 32 वर्ष की आयु तक तो तीसरी दृष्टि वाले भाव से संबंधित फल पाने के लिए एड़ी-चोटी तक का जोर लगाना पड़ता है। 32 की आयु के बाद से संघर्ष कुछ कम जरूर होता है, लेकिन मेहनत फिर भी जबर्दस्त करना पड़ती है।

शनि की तीसरी दृष्टि के प्रभाव
1.
किसी जन्म कुंडली में यदि शनि पहले भाव में बैठा है तो उसकी दृष्टि तीसरे, सातवें और दसवें घर पर होती है। तीसरा घर भाई-बहन, परिजनों का होता है। सातवां घर वैवाहिक जीवन का और दसवां घर आजीविका का होता है। यानी इन तीनों से संबंधित शुभ फल पाने के लिए व्यक्ति को बहुत संघर्ष करना होता है।
2. पहले भाव के शनि की दृष्टि तीसरे भाव पर सबसे ज्यादा शक्तिशाली तरीके से होती है। यानी व्यक्ति को भाई-बहनों का सुख, परिजनों का सुख नहीं मिल पाता है।
3. शनि की तीसरी दृष्टि जिस भाव पर पड़ती है, उस भाव का स्वामी यदि कुंडली में नीच राशि का है, कमजोर है तो उस भाव से संबंधित चीजों के लिए व्यक्ति को जीवनभर मेहनत करना होती है।
4. शनि की तीसरी दृष्टि जिस भाव पर पड़ रही है, उस भाव का स्वामी यदि कुंडली में उच्च का है, बलवान है तो तीसरी दृष्टि राहत भी दे सकती है। इस अवस्था में संघर्ष कम करना पड़ता है, लेकिन मेहनत तो फिर भी खूब करवाता है। और मेहनत के अनुसार ही परिणाम भी देता है।
5. शनि की तीसरी दृष्टि यदि दूसरे भाव पर पड़ रही है तो जातक को धन की प्राप्ति के लिए दिन-रात दौड़ लगाना पड़ती है।

तीसरी दृष्टि से राहत के उपाय
1.
शनिदेव की नियमित सेवा, गरीबों की सेवा, भिखारियों की सेवा, कौढ़ियों की सेवा करने से शनि की तीसरी दृष्टि से कुछ राहत मिलती है।
2. घर आए अतिथियों का कभी अपमान, तिरस्कार ना करें। अपनी सामर्थ्य के अनुसार जो उनके लिए कर सकें अवश्य करें।
3. शनिवार को लाल कंबल का आसन बिछाकर, लाल धोती या शोला पहनकर हनुमानजी की मूर्ति के सामने तेल का दीपक लगाकर हनुमान चालीसा के 21 पाठ करने से शनि की तीसरी दृष्टि से राहत मिलती है।
4. शनिवार को काले घोड़े को सवा किलो भिगोए हुए चने खिलाने से शनि की दृष्टि से राहत मिलती है।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

कुंडली में कमजोर है चंद्रमा तो फाल्गुन मास में करना चाहिए ये उपाय, मिल सकते हैं शुभ फल

श्रीगणेश सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ रोज करने से दूर हो सकती हैं आपकी हर परेशानी

गुड लक बढ़ाता है एक्वामरीन स्टोन, इसे पहनने से मिल सकते हैं इतने सारे फायदे

कुंडली में कमजोर है चंद्रमा तो हो सकते हैं डिप्रेशन का शिकार, परेशानियों से बचने के लिए करें ये उपाय

बहुत खास होता है पारस पीपल, धन लाभ और शीघ्र विवाह के लिए करें ये आसान उपाय

2021 की पहली शनिश्चरी अमावस्या 13 मार्च को, शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

सफलता के लिए 9 मार्च को इस विधि से करें विजया एकादशी व्रत और उपाय

गर्भस्थ शिशु के हर माह का एक अधिपति ग्रह होता है, उसके मंत्र जाप और पूजा से मिलता है शुभ फल

बहुत दुर्लभ होता है ये शंख, इसकी पूजा से दूर होते हैं शनि दोष और घर में बनी रहती है सुख-समृद्धि

इन 4 ग्रहों के कारण होते हैं त्वचा से संबंधित रोग, कर सकते हैं ये आसान उपाय

किसी खास काम के लिए जाते समय ध्यान रखें ये 8 बातें, बढ़ जाती है सफलता मिलने की संभावना

Share this article
click me!