Sawan: शिवपुराण के इन आसान उपायों से घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि, दूर होंगी परेशानियां

सावन (Sawan 2021) मास का कृष्ण पक्ष समाप्त हो चुका है और शुक्ल पक्ष शुरू हो चुका है। यानी सावन (Sawan 2021) के कुछ दिन शेष हैं। 22 अगस्त, रविवार को रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2021) के साथ सावन मास का समापन हो जाएगा। ये महीना शिव भक्ति के लिए प्रसिद्ध है। शिवपुराण (shivpuran) में भगवान शिव की महिमा का वर्णन है। इस महापुराण में मनुष्यों के समाधान के लिए कई छोटे-छोटे उपाय बताए गए हैं। ये उपाय बहुत ही आसान हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 11, 2021 1:57 AM IST / Updated: Aug 11 2021, 11:27 AM IST

उज्जैन.  कोई भक्त यदि शिव भोलेनाथ को सच्चे मन से याद करता है तो उन्हें भगवान शिव की कृपा मिलती है। परेशानियों को कम करने के लिए शिवपुराण में अनेक आसान उपाय बताए गए हैं। इन उपायों से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। आगे जानिए शिवपुराण (shivpuran)में धन प्राप्ति और जीवन में सुख-समृद्धि के क्या-क्या उपाय बताए गए हैं...

शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए करें ये उपाय
शिवपुराण (shivpuran) के अनुसार, भगवान शिव पर अखंड चावल चढ़ाने से लक्ष्मी (धन) की प्राप्ति होती है। शिवजी के ऊपर भक्तिभाव से एक वस्त्र चढ़ाकर उसके ऊपर चावल रखकर समर्पित करना और भी उत्तम माना गया है। शिवजी पर तिल अर्पित करने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट होते है,एवं शनिजन्य दोषों से मुक्ति के लिए भगवान शिव पर काले तिल अर्पित करने चाहिए।

संतान सुख के लिए करे यह उपाय
जौ द्वारा की हुई शिव पूजा सुख की वृद्धि करने वाली है, ऐसा शिवपुराण (shivpuran) में लिखा है। गेहूं से बने हुए पकवान से की हुई शंकरजी की पूजा निश्चय ही बहुत उत्तम मानी गई है। गेहूं के दानों से पूजा करने पर संतान की वृद्धि होती है।

सुख-समृद्धि के लिए करें ये उपाय
यदि मूंग से पूजा की जाए तो भगवान शिव मनुष्य को सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं। कंगनी द्वारा शिव का पूजन करने से उपासक के धर्म, अर्थ और काम-भोग की वृद्धि होती है तथा वह पूजा समस्त सुखों को देने वाली होती है।

स्वास्थ्य लाभ के लिए करें यह उपाय
यदि कोई व्यक्ति शारीरिक रूप से कमजोर है तो शिवपुराण (shivpuran) में इसके लिए भी विशेष उपाय बताया गया है। रोजाना भगवान शिव का अभिषेक गाय के घी से करें। इससे उस व्यक्ति की कमजोरी दूर होती है। वहीं शहद से भगवान शिव का अभिषेक करने से टीबी के रोगियों का भी इलाज हो सकता है।

सावन मास के बारे में ये भी पढ़ें

Sawan: भगवान शिव को क्यों चढ़ाते हैं आंकड़े और धतूरे जैसी जहरीली चीजें, जानिए लाइफ मैनेजमेंट

Sawan: ओडिशा के सबसे गर्म इलाके में स्थित है ये शिव मंदिर, भीषण गर्मी में भी रहता है बेहद ठंडा

Sawan: ग्रेनाइट से बना है ये 13 मंजिला शिव मंदिर, बगैर नींव के 1 हजार साल से है टिका

Sawan का तीसरा सोमवार 9 अगस्त को, इस दिन इन खास चीजों से करें शिवलिंग का अभिषेक, पूरी होगी हर इच्छा

Sawan के हर मंगलवार को इस विधि से करें हनुमानजी की पूजा, नहीं रहेगा दुश्मनों का भय

Share this article
click me!