शनिवार भगवान शनि का दिन माना जाता है। इस दिन शनिदेव के साथ ही हनुमानजी और भैरव महाराज की पूजा भी की जाती है। इस दिन से जुड़ी कई मान्यताएं हिंदू धर्म में प्रचलित है। ये दिन दान के लिए विशेष माना जाता है।
उज्जैन. शनिवार भगवान शनि का दिन माना जाता है। इस दिन शनिदेव के साथ ही हनुमानजी और भैरव महाराज की पूजा भी की जाती है। इस दिन से जुड़ी कई मान्यताएं हिंदू धर्म में प्रचलित है। ये दिन दान के लिए विशेष माना जाता है। लाल किताब से जानिए इस दिन क्या करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए…
ये काम कर सकते हैं…
1. लाल किताब के अनुसार शनिवार को लाल चंदन का तिलक लगाना शुभ होता है।
2. शनिवार को नैऋत्य, पश्चिम और दक्षिण दिशा में यात्रा कर सकते हैं।
3. शनिवार की शाम को पीपल पर जल चढ़ाएं और तिल के तेल का दीपक जलाएं।
4. इस दिन भैरव महाराज की पूजा करें और दहीबड़े का भोग लगाएं।
5. प्रत्येक शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय और कौओं को रोटी खिलाएं।
6. अपंग और कुष्ठ रोगियों को भोजन, कपड़े आदि का दान करें।
ये काम करने से बचें
1. संभव हो तो शनिवार को तेलयुक्त भोजन करने से बचें।
2. इस दिन शराब आदि नशे करना अशुभ माना गया है।
3. शनिवार को पूर्व, उत्तर और ईशान दिशा में यात्रा करना ठीक नहीं होता।
4. इस दिन क्षौर कर्म यानी दाढ़ी-कटिंग बनवाने और नाखून काटने की मनाही है।
ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें
शुभ फल पाने के लिए बुधवार को कौन-से काम करना चाहिए और क्या काम करने से बचना चाहिए?
कैसा होना चाहिए ऑफिस या शॉप का कलर, जानिए वास्तु शास्त्र से
काली हल्दी को चांदी की डिब्बी में भरकर तिजोरी में रखें, हो सकता है धन लाभ
हर बुधवार करें ऋणहर्ता गणपति स्त्रोत का पाठ, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां
शादी में बार-बार आ रही हैं रुकावटें तो ये 7 उपाय आ सकते हैं आपके काम
शीघ्र विवाह, धन लाभ व परेशानियों से बचने के लिए करें ये आसान उपाय
इन 5 में से कोई 1 उपाय करने से वैवाहिक जीवन में बनी रहती है खुशहाली
ये हैं मंगलवार के 5 अचूक उपाय, 1 भी कर लेंगे तो पूरी हो सकती है आपकी हर इच्छा
मंगल दोष से परेशान हैं तो प्रत्येक मंगलवार को करें ये आसान काम, हर काम में मिलेगी सफलता