Bhadrapad Shivratri 2022: 25 अगस्त को शुभ योग में करें ये 5 उपाय, हर परेशानी रहेगी आपसे दूर

Bhadrapad Shivratri 2022: धर्म ग्रंथों के अनुसार, प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाता है। इस बार ये व्रत 25 अगस्त, गुरुवार को किया जाएगा। इस व्रत में भगवान शिव की पूजा विशेष रूप से की जाती है।
 

उज्जैन. भगवान महादेव को प्रसन्न करने के लिए कई व्रत किए जाते हैं। ऐसा ही एक व्रत है मासिक शिवरात्रि (Bhadrapad Shivratri 2022)। ये व्रत हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को किया जाता है। इस बार ये व्रत 25 अगस्त, गुरुवार को किया जाएगा। इस दिन पहले पुष्य और बाद में आश्लेषा नक्षत्र होने से शुभ और अमृत नाम के शुभ योग बनेंगे। गुरु पुष्य नक्षत्र होने से इस व्रत का महत्व और भी बढ़ गया है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, इस दिन कुछ आसान उपाय किए जाएं तो महादेव की कृपा बनी रहती है। आगे जानिए इन उपायों के बारे में…

महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें
अगर आपको कोई शारीरिक कष्ट है तो मासिक शिवरात्रि पर रात के समय एकांत स्थान पर बैठकर शिवजी के चित्र के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाकर महामृत्युजंय मंत्र का जाप कम से कम 5 माला (1 माला यानी 108) जाप करें। इससे आपकी शारीरिक परेशानी दूर हो सकती है और महादेव की कृपा भी आप पर बनी रहेगी।

Latest Videos

शिव चालीसा का पाठ करें
मासिक शिवरात्रि की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव की पूजा करें और उसी स्थान पर बैठकर शिव चालीसा का पाठ करें। शिव चालीसा का पाठ हर दुख करने वाला है। इस उपाय से आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और हर तरह के कष्टों से मुक्ति मिलेगी।

केसर मिश्रित जल से करें अभिषेक
अगर आपके विवाह में परेशान आ रही है तो मासिक शिवरात्रि पर केसर मिश्रित जल से भगवान महादेव का अभिषेक करें। साथ ही शीघ्र विवाह के लिए प्रार्थना करें। ये उपाय लड़का या लड़की दोनों कर सकते हैं। इस उपाय जल्दी ही आपको मनोकामन पूरी हो सकती है।

शनि दोष के लिए ये उपाय करें
मासिक शिवरात्रि पर तांबे के लोटे में पानी लेकर उसमें काले तिल मिलाएं और शिवलिंग पर चढ़ाएं। ऐसा कम से कम 11 बार करें। इस दौरान ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। इससे शनि के दोष दूर होते हैं और अन्य परेशानियां भी दूर होती हैं। शनिदोष से मुक्ति पाने का ये अचूक उपाय है।

पारद शिवलिंग की पूजा करें
मासिक शिवरात्रि पर पारद शिवलिंग की पूजा से सभी कष्टों का निवारण होता है। संभव हो तो घर में भी एक छोटा सा पारद शिवलिंग स्थापित करें। रोज इस शिवलिंग की पूजा से वास्तु दोष, पितृ दोष सहित अन्य सभी दोष दूर हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

Ganesh Chaturthi 2022: हर शुभ काम से पहले होती है गणेशजी की पूजा, क्या आप जानते हैं इसकी वजह?


Ganesh Chaturthi 2022 Date: 31 अगस्त को करें गणेश प्रतिमा की स्थापना, जानें विधि और शुभ मुहूर्त

Ganesh Chaturthi 2022 Date: 2 बेहद शुभ योग में मनाया जाएगा गणेश चतुर्थी पर्व, जानिए तारीख और खास बातें
 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport