फिटकरी के ये छोटे-छोटे उपाय दूर कर सकते हैं घर का वास्तु दोष व अन्य परेशानियां

Published : May 02, 2021, 11:44 AM ISTUpdated : May 02, 2021, 11:45 AM IST
फिटकरी के ये छोटे-छोटे उपाय दूर कर सकते हैं घर का वास्तु दोष व अन्य परेशानियां

सार

फिटकरी का उपयोग अनेक कामों में किया जाता है। ये लगभग हर घर में पाई जाने वाली वस्तु है। मान्यता है कि इसे निगेटिव एनर्जी को सोखने की क्षमता होती है, इसलिए अनेक ज्योतिष और वास्तु उपायों में इसका उपयोग किया जाता है।

उज्जैन. फिटकरी का उपयोग अनेक कामों में किया जाता है। ये लगभग हर घर में पाई जाने वाली वस्तु है। मान्यता है कि इसे निगेटिव एनर्जी को सोखने की क्षमता होती है, इसलिए अनेक ज्योतिष और वास्तु उपायों में इसका उपयोग किया जाता है। आज हम आपको फिटकरी से जुड़े कुछ आसान उपाय बता रहे हैं, जो आपके काम आ सकते हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं…

1. घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए कांच की प्लेट में छोटे-छोटे फिटकरी के टुकड़े खिड़की, दरवाजे या बालकनी के पास रख दें तथा उन्हें हर महीने नियम से बदलते रहें, तो निगेटिव एनर्जी कम होती है ।
2. 50 ग्राम फिटकरी का टुकड़ा घर के प्रत्येक कमरे में तथा ऑफिस के किसी कोने में रख देने से वहां का वास्तु दोष कुछ हद तक कम हो जाता है।
3. बाथरूम में खड़े नमक या फिटकरी से भरा एक कटोरा रखें। हर महीने इस कटोरे के नमक या फिटकरी को बदलते रहें। नमक नकारात्मक ऊर्जा को अपने अंदर समाहित कर लेता है और फिटकरी किटाणुओं को मार देती है।
4. दुकान के मुख्य द्वार पर काले कपड़े में फिटकरी बांधकर लटका देने से बरकत बनी रहती है और किसी की नजर भी नहीं लगती।
5. जिन लोगों की कुंडली में शुक्र प्रतिकूल है, वे नहाने के पानी में थोड़ी-सी फिटकरी डालकर स्नान करें। इससे शुक्र के दोष दूर होकर धन लाभ होता है।
6. एक पान के पत्ते पर थोड़ी सी फिटकरी और सिंदूर बांधकर बुधवार को को पीपल के पेड़ के नीचे दबा दें। इससे कर्ज जल्दी चुकता हो जाएगा।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

कोरोना की निगेटिविटी से बचने के लिए और घर की पॉजिटिविटी बनाए रखने के लिए आजमाएं ये वास्तु टिप्स

जन्म कुंडली के इन ग्रहों से भी जान सकते हैं आप मकान के वास्तु दोष के बारे में

फर्श का चुनाव करते समय ध्यान रखें ये बातें, किस दिशा के कमरे में किस रंग की फ्लोरिंग करवाएं?

इन छोटी-छोटी 10 फेंगशुई टिप्स से खुशहाल हो सकता है आपका वैवाहिक जीवन

वास्तु टिप्स: घर में बना रहना चाहिए सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह, इससे आप बने रहेंगे हेल्दी और हैप्पी

फेंगशुई टिप्स: मोमबत्ती से भी दूर होता है वास्तु दोष, इनसे घर में आ सकती है सुख-समृद्धि

घर की निगेटिव एनर्जी से हो रहे हैं डिप्रेशन का शिकार तो ध्यान रखें ये आसान वास्तु टिप्स

वास्तु दोष के कारण नहीं हो रही बिजनेस में ग्रोथ तो ये 7 टिप्स आ सकते हैं आपके काम

फेंगशुई का फाउंटेन बढ़ाता है सुख-समृद्धि, इसे लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

फेंगशुई के 4 उपाय, जो बढ़ा सकते हैं आपका गुडलक और कम कर सकते हैं परेशानियां

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 7 दिसंबर 2025: 2 ग्रह बदलेंगे राशि, बनेंगे 4 शुभ योग, जानें राहुकाल का समय
Unique Temple: इस त्रिशूल में छिपे हैं अनेक रहस्य, इसके आगे वैज्ञानिक भी फेल, जानें कहां है ये?