वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) कहता है कि घर में वास्तु दोष (Vastu dosh) होने से नकारात्मकता बढ़ती है, जिसकी वजह से भी बच्चे के मन की एकाग्रता(concentration) नहीं बन पाता है और बच्चे पढ़ाई (Study) करते समय बहुत जल्दी ऊब जाते हैं।
उज्जैन. आज के समय में हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ाई में आगे रहे, लेकिन हर कोशिश करने के बाद भी बच्चे पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते हैं तो उनके भविष्य को लेकर माता-पिता को चिंता सताने लगती है। घर में वास्तु दोष (Vastu Dosh) होने से बच्चे पढ़ाई करते समय बहुत जल्दी ऊब जाते हैं। वास्तु के अनुसार बच्चों की पढ़ाई के कमरे में कुछ बदलाव करने से आप उनका मन पढ़ाई के लिए एकाग्र कर सकते हैं। आगे जानिए इन वास्तु टिप्स (Vastu Tips) के बारे में…
पढ़ते समय इस दिशा में होने चाहिए बच्चे का मुख
जब आपका बच्चा पढ़ाई करता है तो यह भी ध्यान रखें कि वह किस दिशा की ओर मुख करके पढ़ाई करता है। वास्तु शास्त्र (Vastu shastra) कहता है कि दक्षिण की ओर मुख करके पढ़ाई करने से बच्चे में अनुशासन की कमी आती है, जिससे वह पढ़ाई नहीं करना चाहता है। इसलिए ध्यान रखें की जब आपका बच्चा पढ़ाई कर रहा हो तब उसका मुख दक्षिण की ओर न हो। यदि आपके घर में जगह की कमी के कारण स्टडी रूम (Study Room) नहीं बना है और शयन कक्ष में ही पढ़ाई करते हैं तो भी ध्यान रखें कि पढ़ते समय चेहरा पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ रहे।
इन बातों का भी रखें ध्यान
1. यदि आपका बच्चा पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाता है तो उसकी पढ़ाई करने की मेज पर स्टडी ग्लोब (study globe) या तांबे का पिरामिड (pyramid) रखें। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है जिससे आपका बच्चा अपनी पढ़ाई की ओर ध्यान केंद्रित कर पाता है।
2. बच्चे के पढ़ाई करने के कमरे में टीवी, वीडियो गेम व सीडी प्लेयर जैसी वस्तुएं नहीं रखनी चाहिए। इन चीजों के कमरे में होने से बच्चों का मन पढ़ाई से भटकने लगता है।
3. यदि आपका बच्चा शयनकक्ष में पढ़ाई करता है तो वहां भी टीवी आदि न लगाएं यदि यह संभव नहीं है तो पढ़ाई करते समय सभी चीजों को बंद करके रखें।
4. पढ़ाई के कमरे में घड़ी और पीने के पानी की व्यवस्था उत्तर या पूर्व दिशा में करें।
5. बच्चे का मन यदि पढ़ाई नें नहीं लगता है तो उनके कमरे में मोरपंख, गणेशजी और माता सरस्वती की फोटो लगानी चाहिए।
ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें
Vastu: घर की छत पर रखी बेकार चीजें बढ़ाती हैं वास्तु दोष, इससे बचने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान
बेडरूम में रखें मैंडरिन डक का जोड़ा, इससे पति-पत्नी में बढ़ता है प्रेम और खत्म हो सकते हैं विवाद
रखेंगे इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान तो घर में बनी रहेगी खुशहाली, कम होगी निगेटिविटी
घर का मध्य भाग कहलाता है ब्रह्म स्थान, यहां दोष होने पर बढ़ती है निगेटिविटी, रखें इन बातों का ध्यान