ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को धन-संपत्ति का स्वामी बताया गया है। जीवन के सभी भौतिक सुख इस ग्रह के शुभ फलों से प्राप्त होते हैं। जिनकी कुंडली में शुक्र ग्रह अशुभ हो, वह कुछ आसान उपाय कर शुक्र ग्रह को अनुकूल कर सकते हैं ।
उज्जैन. जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह अशुभ हो, उसे जीवन भर पैसों से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार कुछ आसान उपाय कर शुक्र ग्रह को अनुकूल किया जा सकता है। ये उपाय इस प्रकार हैं..
1. शुक्रवार का व्रत रखें, खटाई न खाएं और देवी लक्ष्मी को कमल के फूल अर्पित करें। साथ ही शुद्ध घी का दीपक जलाएं।
2. योग्य ब्राह्मण को सफेद वस्त्रों का दान करें। भोजन का कुछ हिस्सा गाय, कौवे, और कुत्ते को दें।
3. दो असली मोती लेकर एक बहते हुए जल यानी नदी में प्रवाहित कर दें और दूसरा हमेशा अपने पास रखें।
4. दीपावली पर किसी मंदिर में झाड़ू का दान करें। यदि आपके घर के आसपास कहीं महालक्ष्मी का मंदिर हो तो वहां गुलाब की सुगंध वाली अगरबत्ती का दान करें।
5. नौ वर्ष से कम आयु की पांच कन्याओं को 21 शुक्रवार तक मिश्री युक्त खीर खिलाएं।
6. मिट्टी के घड़े पर लाल रंग करें और उसके ऊपर लाल रंग का धागा बांधें। अब इसके ऊपर नारियल रखकर बहते जल में प्रवाहित कर दें।
7. हर शनिवार पीपल के पेड़ के नीचे किसी लोहे के बर्तन में पानी, शक्कर, घी और दूध मिलाकर पीपल के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं। घी का दीपक जलाएं और सुगंधित अगरबत्ती भी लगाएं।
8. सुहागिन महिला को लाल साड़ी और चूड़ियां उपहार में दें।
ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें
गुरु का रत्न है पुखराज, इसे पहनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जानिए
पंचमुखी हनुमानजी की पूजा और उपाय करने से दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां
सोमवार के स्वामी हैं चंद्रदेव, इस दिन क्या करना चाहिए और क्या करने से बचें?
रविवार के स्वामी हैं भगवान सूर्यदेव, इस दिन क्या करें और क्या करने से बचें?
शनिवार के स्वामी हैं शनिदेव, इस दिन क्या करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए?
शुभ फल पाने के लिए बुधवार को कौन-से काम करना चाहिए और क्या काम करने से बचना चाहिए?
कैसा होना चाहिए ऑफिस या शॉप का कलर, जानिए वास्तु शास्त्र से
काली हल्दी को चांदी की डिब्बी में भरकर तिजोरी में रखें, हो सकता है धन लाभ
हर बुधवार करें ऋणहर्ता गणपति स्त्रोत का पाठ, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां
शादी में बार-बार आ रही हैं रुकावटें तो ये 7 उपाय आ सकते हैं आपके काम
शीघ्र विवाह, धन लाभ व परेशानियों से बचने के लिए करें ये आसान उपाय
इन 5 में से कोई 1 उपाय करने से वैवाहिक जीवन में बनी रहती है खुशहाली
ये हैं मंगलवार के 5 अचूक उपाय, 1 भी कर लेंगे तो पूरी हो सकती है आपकी हर इच्छा
मंगल दोष से परेशान हैं तो प्रत्येक मंगलवार को करें ये आसान काम, हर काम में मिले
लाल किताब से जानिए शुभ फल के लिए मंगलवार को क्या करना चाहिए और क्या करने से बचें?
6 जनवरी को शुभ योग में करें हनुमानजी के ये उपाय, पूरी हो सकती है आपकी हर इच्छा
शुक्र ग्रह का रत्न है हीरा, इसे स्टेटस सिंबल समझकर न पहनें, नहीं तो परिणाम विपरीत हो सकते हैं