Varalakshmi Vrat 2022: 5 अगस्त की शाम को करें इन 4 में से कोई 1 उपाय, देवी महालक्ष्मी दूर करेंगी पैसों की तंगी

धर्म ग्रंथों के अनुसार महालक्ष्मी धन की देवी हैं। जिस पर भी इनकी कृपा हो जाए उसके सभी दुख हो सकते हैं और उस व्यक्ति को कभी धन से जुड़ी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। सावन के अंतिम शुक्रवार को वरलक्ष्मी व्रत किया जाता है, जो इस बार 5 अगस्त को है।

Manish Meharele | Published : Aug 5, 2022 4:51 AM IST

उज्जैन. एक साल में कई ऐसे मौके आते हैं जब देवी लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है। वरलक्ष्मी व्रत (Varalakshmi Vrat 2022) भी इनमें से एक है। ये व्रत सावन के अंतिम शुक्रवार को किया जाता है। इस बार ये व्रत 5 अगस्त को किया जाएगा। इस दिन अगर कुछ खास उपाय (Varalakshmi Vrat 2022 Ke Upay) किए जाएँ तो देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की धन से जुड़ी हर परेशानी दूर कर देती हैं। आगे जानिए इस उपायों के बारे में…

देवी लक्ष्मी को चढ़ाएं ये चीजें
वरलक्ष्मी व्रत में शाम को देवी लक्ष्मी की पूजा करें। पूजा के दौरान देवी को साबूत हल्दी की गांठ, चांदी का सिक्का, 1 इलाइची और कौड़ी (समुद्र से निकलने वाली) चढ़ाएं। बाद में इन सभी चीजों को एक लाल कपड़े में बांधकर अपने धन स्थान जैसे तिजोरी या लॉकर में रख दें। इसके बाद रोज इस पोटली के दर्शन करें और धन लाभ के लिए प्रार्थना करें।  

शुद्ध घी का दीपक लगाएं।
धर्म ग्रंथों के अनुसार पीपल के वृक्ष में भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी का वास बताया गया है। वरलक्ष्मी व्रत की शाम को नजदीक स्थित किसी पीपल वृक्ष पर जाएं और उसकी पूजा करें। वृक्ष की जड़ में हल्दी मिश्रित जल चढ़ाएं। इसके बाद गाय के शुद्ध घी की दीपक लगाएं और देवी लक्ष्मी से प्रार्थना करें कि आप पर उनकी कृपा बनी रहे। ये छोटा सा उपाय आपको बड़ा फायदा दिला सकता है।

Latest Videos

मंदिर में जाकर श्रीसूक्त का पाठ करें
वरलक्ष्मी व्रत के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद नजदीक स्थिक किसी लक्ष्मी मंदिर जाएं या आस-पास कोई मंदिर न हो तो घर में ही देवी लक्ष्मी का चित्र स्थापित कर श्रीसूक्त का पाठ करें। ये देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा उपाय है। धर्म ग्रंथों के अनुसार श्रीसूक्त का वर्णन वेदों में भी मिलता है।

देवी लक्ष्मी को लगाएं खीर का भोग
वरलक्ष्मी व्रत की शाम को देवी लक्ष्मी की पूजा करने के बाद गाय के दूध से बनी खीर का भोग जरूर लगाएं। चावल, दूध और शक्कर ये तीनों ही शुक्र ग्रह से संबंधित हैं। शुक्र ग्रह जब बलवान होता है तो जीवन में सभी तरह की सुख-सुविधाएं और ऐशो-आराम मिलते हैं।


ये भी पढ़ें-

Varalakshmi Vrat 2022: धन लाभ के लिए 5 अगस्त को इस विधि से करें वरलक्ष्मी व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त व महत्व

 

Sawan 2022: 8 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार, जानिए शिवजी को क्या भोग लगाएं और कौन-से उपाय करें?

Janmashtami Date 2022: इस बार जन्माष्टमी पर नहीं रहेगा रोहिणी नक्षत्र, कब मनाएं ये पर्व, 18 या 19 अगस्त को?
 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया