UP में कोरोना स्क्रीनिंग के लिए बनाई जा रहीं 1 लाख टीमें, हर थाना, अस्पताल, तहसील में होगा कोविड हेल्प डेस्क

Published : Jun 23, 2020, 07:20 PM ISTUpdated : Jun 23, 2020, 07:23 PM IST
UP में कोरोना स्क्रीनिंग के लिए बनाई जा रहीं 1 लाख टीमें, हर थाना, अस्पताल, तहसील में होगा कोविड हेल्प डेस्क

सार

सीएम ने कहा कि कोविड चिकित्सालयों में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएं। रेडियो और टेलीविजन के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता का निरंतर प्रसार किया जाए। उन्होंने मास्क लगाने के लिए प्रवर्तन कार्रवाई में सघनता लाने के निर्देश देते हुए कहा कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से इसके लिए भी लोगों को प्रेरित व जागरूक किया जाए।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोक भवन में उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा किया। सीएम ने मेडिकल स्क्रीनिंग के कार्य के लिए अविलंब एक लाख से अधिक टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रदेश के हर थाना, चिकित्सालय, राजस्व न्यायालय/तहसील, विकास खंड और जेल में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करने के निर्देश दिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड हेल्प डेस्क पर हमेशा एक से दो कर्मी अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहें। कोविड हेल्प डेस्क का रोज सुबह से शाम तक संचालन किया जाए। प्राइवेट अस्पतालों को भी कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने स्थापित की गईं कोविड हेल्प डेस्क की सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।

सीएम ने दिया ये निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि टेस्टिंग की संख्या में लगातार वृद्धि की जाए। सर्विलांस कार्य को सुदृढ़ करने से मेडिकल टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी। मेडिकल स्क्रीनिंग के कार्य के लिए अविलंब एक लाख से अधिक टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक व्यक्ति की हर सप्ताह नियमित तौर पर मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य किया जाए। टीम के सदस्यों को मास्क, ग्लव्स एवं सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जाए। स्क्रीनिंग के पश्चात मेडिकल टेस्टिंग के लिए आवश्यकतानुसार सैम्पल लिए जाएं।

कोविड अस्पतालों में बेड बढ़ाने पर जोर
सीएम ने कहा कि कोविड चिकित्सालयों में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएं। रेडियो और टेलीविजन के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता का निरंतर प्रसार किया जाए। उन्होंने मास्क लगाने के लिए प्रवर्तन कार्रवाई में सघनता लाने के निर्देश देते हुए कहा कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से इसके लिए भी लोगों को प्रेरित व जागरूक किया जाए।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी
UP की लेडी दरोगा का टशन तो देखिए, भाई-बहन को समझा कपल, गजब का है ये Video