जून 2023 तक स्मार्ट हो जाएंगे यूपी के 10 शहर, अधिकारियों की तय हुई जवाबदेही, जानिए कहां कितना बचा है काम

यूपी के 10 शहर जून 2023 तक पूरी तरह से स्मार्ट हो जाएंगे। इसको लेकर अधिकारियों की जवाबदेही भी तय कर दी गई है। इन शहरों में जो भी काम बचे हैं उनको 8 माह के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया गया है। 

लखनऊ: यूपी सरकार ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे काम को पूरा करने के लिए समय सीमा तय की है। प्रदेश के 10 शहरों के लिए इसकी समय सीमा तय करने के साथ ही मंडलायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि 8 माह के भीतर यानी जून 2023 से पहले इसे पूरा करें। कहा गया कि केंद्र सरकार से स्वीकृत परियोजनाएं तय समय तक पूरा न होने पर उसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। मंडलायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि निकाय अधिकारियों के साथ ही बैठक कर परियोजनाओं की नियमित समीक्षा की जाए। इसी के साथ इसे तेजी से पूरा करवाया जाए। 

जून 2023 तक पूरा करना होगा काम

Latest Videos

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से 100 शहरों को स्मार्ट सिटी योजना के लिए चुना गया था। इसमें से 10 शहर यूपी के भी हैं। लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, आगरा, झांसी, बरेली, सहारनपुर, अलीगढ़ और मुरादाबाद का चयन किया गया था। इन शहरों को लिए कुल 5753 करोड़ रुपए की लागत की 259 परियोजनाओं को स्वीकृत किया गया। इसमें से 4229 करोड़ रुपए की लागत की 61 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। केंद्र सरकार के अधिकारियों के द्वारा भी पिछले दिनों यूपी में चल रहे कामों की समीक्षा की गई थी। इन कामों की धीमी प्रगति को लेकर चिंता जताते हुए इनमें तेजी लाने का निर्देश भी दिया गया था। केंद्र सरकार ने साफ किया कि इन कामों को जून 2023 तक पूरा करना होगा। इसके बाद केंद्र समार्ट सिटी योजना के तहत जो पैसा दे रही है वह बंद कर देगी। यदि इसके बाद कुछ भी काम रहता है तो उसका खर्च राज्य को उठाना होगा।

इन शहरों में बचा है काम
प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने इसी के आधार पर स्मार्ट सिटी परियोजना वाले शहरों के मंडलायुक्तों को पत्र भी भेजा है। इस पत्र के जरिए वाराणसी को दिए गए 1000 करोड़ रुपए को तय समय में खर्च करने का निर्देश भी दिया गया है। जारी किए गए पत्र में लखनऊ में 525.12 करोड़ के 4 काम, बरेली में 522.46 करोड़ के काम को पूरा करने का निर्देश दिया गया। 
कानपुर - 221.67 करोड़ - 4 काम 
झांसी - 425.05 करोड़ - 11 काम
सहारनपुर - 890.71 करोड़ - 11 काम 
अलीगढ़ - 569.82 करोड़ - 11 काम 
मुरादाबाद - 813.48 करोड़ - 10 काम 
प्रयागराज 180.15 करोड़ - 2 काम
मंडलायुक्तों को निर्देशित किया गया कि तय समय के भीतर इन सभी कामों को पूरा कर लिया जाए। इसी के साथ स्मार्ट सिटी परियोजना की प्रगति रिपोर्ट को भी समय-समय पर शासन को उपलब्ध करवा दिया जाए। इन कामों को पूरा करने में कोई भी कोताही न बरतने के निर्देश दिया गया है।

अयोध्या: पीछे खड़े युवक को हटाते हुए बोले CM योगी- आपने बहुत जमीन पर कब्जा किया होगा, विपक्ष ने बनाया मुद्दा

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts