हाथरस में फटा कोरोना बम, एक ही परिवार के 10 लोग संक्रमित; 4 बच्चे भी आए चपेट में

हाथरस में सोमवार को एक ही परिवार के 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। इस परिवार के एक बुजुर्ग नोएडा से इलाज कराकर वापस लौटे थे, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने इनके परिवार के 27 लोगों को क्वारंटाइन किया था। जिसमे से 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।   

हाथरस(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश के हाथरस में कोरोना संकट गम्भीर हो गया है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। हाथरस में सोमवार को एक ही परिवार के 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। इस परिवार के एक बुजुर्ग नोएडा से इलाज कराकर वापस लौटे थे, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने इनके परिवार के 27 लोगों को क्वारंटाइन किया था। जिसमे से 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें 4 बच्चे भी शामिल हैं। फिलहाल हाथरस जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हो गई है, जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 15 है।  

बता दें कि हाथरस जनपद कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब एक ही परिवार के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि एक हफ्ता पूर्व ज्ञानेंद्र अग्रवाल नाम के बुजुर्ग नोएडा के जेपी हॉस्पिटल से इलाज करवाकर लौटे थे। वापस लौटे तो उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। दो दिन बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया और उनके परिवार के 27 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया। जिनका कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया।  

Latest Videos

लापरवाही से फैला वायरस 
हाथरस के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बृजेश राठौर ने बताया कि ज्ञानेंद्र अग्रवाल को कैंसर की बीमारी है । वह बीते सप्ताह ही नोएडा से कीमोथेरेपी करा कर आए थे। उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया तो रिपोर्ट पाजिटिव आई । परिवार के लोगों को रिपोर्ट आने तक उनसे दूरी बनाने को कहा गया था । लेकिन उनके द्वारा लापरवाही की गई। परिवार के सभी 27 मेम्बर को क्वारंटाइन किया गया था। अब उनके परिवार के 10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएमओ के मुताबिक ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनके परिवार द्वारा कहीं न कहीं निश्चित रूप से लापरवाही बरती गई है। नोएडा से आने के बाद ज्ञानेंद्र की जांच कराई गई थी।  

जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 15
इस परिवार के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 9 से बढ़कर 19 हो गई है, जिसमें चार लोग तबलीगी जमात से जुड़े थे, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 15 है। हाथरस स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार की जा रही लापरवाही के कारण बाहर से आने वाले लोगों की सूचना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से नहीं ले रहा है। इसका खामियाजा जिले में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या के कारण भुगतना पड़ रहा है। फिलहाल सभी 10 लोगों को क्‍वारंटाइन किया गया है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat