50 रुपए की लालच देकर ननिहाल आई 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म, हुलिया के आधार पर ऐसे दरिंदे तक पहुंची पुलिस

बच्ची घर के पास भी खेल रही थी। युवक ने बच्ची व एक और लड़की को गांव के बाहर राजकीय नलकूप के पास बंद खड़ी बाइक में धक्का देने के लिए चलने को कहा। दोनों जाने को तैयार नहीं हुईं तो युवक ने 50-50 रुपये देने का लालच दिया। इस पर बच्ची उसके साथ चली गई। वहां ले जाकर युवक ने नलकूप में बच्ची से दुष्कर्म किया।

Ankur Shukla | Published : Jan 3, 2020 10:41 AM IST

फतेहपुर (उत्तर प्रदेश)।  ननिहाल आई दस साल की बच्ची को 50 रुपए की लालच देकर दुष्कर्म किए जाने की बात सामने आई है। रोती-बिलखती किसी तरह घर पहुंची पीड़िता ने परिवार वालों को जानकारी दी। सूचना पर जाफरगंज थाने की पुलिस हरकत में आ गई। रातभर छापेमारी कर हुलिया के आधार पर दरिंदे को पड़ोसी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही अपनी निगरानी में मासूम का ईलाज करा रही है।

इस तरीके से किया रेप
परिजनों के मुताबिक बच्ची घर के पास भी खेल रही थी। युवक ने बच्ची व एक और लड़की को गांव के बाहर राजकीय नलकूप के पास बंद खड़ी बाइक में धक्का देने के लिए चलने को कहा। दोनों जाने को तैयार नहीं हुईं तो युवक ने 50-50 रुपये देने का लालच दिया। इस पर बच्ची उसके साथ चली गई। वहां ले जाकर युवक ने नलकूप में बच्ची से दुष्कर्म किया।

बच्ची ने बताया आरोपी का हुलिया 
सूचना पर भारी पुलिस बल गांव पहुंच गई। बच्ची ने आरोपी युवक का हुलिया और गांव में मकान की लोकेशन बताई। इस पर पुलिस की एक टीम गांव गई। वहां से आरोपी के तेरहवीं में जाने की पुष्टि हुई। पुलिस ने शक पर दो अन्य युवकों को गांव से उठाया। बच्ची से शिनाख्त कराई, तो उसने पुष्टि नहीं की। घटनास्थल से एक किमी दूर दूसरे रिश्तेदार के यहां आरोपी के होने की सूचना पर पुलिस ने उसे वहां से दबोच लिया।

20 दिन पहले ननिहाल आई थी मासूम
बकेवर थाना क्षेत्र की निवासी मासूम 20 दिन पहले जाफरगंज थाना क्षेत्र स्थित अपने ननिहाल आई थी। आरोपी युवक भी अपनी रिश्तेदारी तेरहवीं संस्कार में शमिल होने के लिए आया था। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज
NEET Paper Leak : EOU के हाथ लगे 6 चेक, क्यों हुआ 30-30 लाख का सौदा, इन सवालों के कब मिलेंगे जवाब
Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon