
लखनऊ (Uttar Pradesh). अयोध्या के करीब एक दर्जन महंत, काजी और कई मौलानाओं ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें नए साल की मुबारकबाद दी। इस दौरान अखिलेश ने ऐलान करते हुए कहा, सपा सरकार बनने पर भगवान श्रीराम की नगरी में मठ मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरजाघर और आश्रमों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
मुल्क के हालात ठीक नहीं, हर शख्स परेशान
अखिलेश ने कहा, बीजेपी राज में हर शख्स परेशान है। मुल्क के हालात ठीक नहीं, हर कोई बेचैन है। सीएए, एनपीआर, और एनआरसी समाज को बांटने और उत्पीड़न करने वाला कानून है। जो भी इसके खिलाफ आवाज उठा रहा है, उसका दमन किया जा रहा। लेकिन संविधान और देश को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध है। हम इंसाफ की बात करते हैं।
मंत्रोच्चारण के साथ महंतों ने अखिलेश को दिया आशीर्वाद
अयोध्या से आए महंत दिलीप दास जी महाराज, हेमंतदास जी महाराज, राजीव लोचनशरण, प्रिया प्रीतमशरण, हरिमोहन शरण, राम प्रकाश शरण, बालराम योगी रामदास जी महाराज, राघवाचार्य जी, विदुरजी, राजकुमार दास जी, राजीव त्रिपाठी और आचार्य शिवेन्द्र त्रिपाठी ने मंत्रोच्चार के साथ अखिलेश यादव को आशीर्वाद दिया। इस दौरान फैजाबाद के जिला काजी मुफ्ती मेराज साहब के साथ मौलाना मोहिसन साहब सहित अन्य मौलाना और काजी मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।