राम मंदिर निर्माण के लिए ऑनलाइन मिल चुका है 100 करोड़ का चंदा, पूरा मंदिर बनाने में आ रहा 1100 करोड़ का खर्च

Published : Dec 29, 2020, 12:16 PM ISTUpdated : Dec 30, 2020, 04:31 PM IST
राम मंदिर निर्माण के लिए ऑनलाइन मिल चुका है 100 करोड़ का चंदा, पूरा मंदिर बनाने में आ रहा 1100 करोड़ का खर्च

सार

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रेजरर स्वामी गोविंद देव महाराज ने कहा है कि ट्रस्ट का लक्ष्य देश के 4 लाख गांव में जाना और 11 करोड़ परिवारों से संपर्क कर चंदा जुटाने का है। जल्द ही एक कैंपेन लॉन्च किया जाएगा, जिसका लक्ष्य चंदा इकट्ठा करना होगा। उन्होंने बताया कि राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है।एक्सपर्ट्स मंदिर की मजबूत नींव को लेकर काम कर रहे हैं।

अयोध्या (Uttar Pradesh) । भव्य राम मंदिर के निर्माण की तैयारी जोरशोर से चल रही है। पूरी उम्मीद है कि साल 2021 के शुरूआत में काम गति पकड़ेगा। इसी बीच निर्माण में खर्च की जानकारी भी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरा मंदिर बनने में करीब 1100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जबकि ये साढ़े तीन साल में बनकर तैयार होगा। वहीं, अब तक ऑनलाइन 100 करोड़ रुपए दान के रूप में मिल चुका है। बता दें कि इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की नींव रखी थी, जिसके बाद मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया गया था।

4 लाख गांव में 11 करोड़ परिवारों से लेंगे चंदा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रेजरर स्वामी गोविंद देव महाराज ने कहा है कि ट्रस्ट का लक्ष्य देश के 4 लाख गांव में जाना और 11 करोड़ परिवारों से संपर्क कर चंदा जुटाने का है। जल्द ही एक कैंपेन लॉन्च किया जाएगा, जिसका लक्ष्य चंदा इकट्ठा करना होगा। उन्होंने बताया कि राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है।एक्सपर्ट्स मंदिर की मजबूत नींव को लेकर काम कर रहे हैं।

जल्द शुरू होगा नींव को लेकर काम
राम मंदिर बनने की लागत करीब 300 से 400 करोड़ होगी। लेकिन, पूरे राम मंदिर क्षेत्र का निर्माण होने में 1100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। IIT बॉम्बे, मद्रास, गुवाहाटी, रुड़की और L&T के इंजीनियरों के द्वारा मंदिर निर्माण का प्लान बन रहा हैं। जल्द ही नींव को लेकर काम शुरू कर दिया जाएगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

AYUSH Policy 2026: UP बनेगा भारत का सबसे बड़ा आयुष हब, जानिए क्या बदलेगा
बाराबंकी में किसान पाठशाला 8.0: सीएम योगी ने बताया खुशहाल खेती का राज, किसानों से सीधा संवाद