योगी सरकार 2.0 के 100 दिन: चार लाख लोगों के रोजगार का लक्ष्य हुआ पूरा, 16 हजार करोड़ की हुई मदद 

यूपी में योगी सरकार 2.0 ने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर लिए हैं। इस अवधि में सरकार ने कई वादों को पूरा कर लिया है। इसको लेकर सरकार काफी उत्साहित भी है। हालांकि इस बीच नई एमएसएमई नीति का इंतजार जारी है। 

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान जनता से किए गए कई वादों को पूरा किया गया। सरकार ने शुरुआती 100 दिन में बड़ा लोन मेला लगाने का वादा पूरा कर लिया। इसी के साथ स्थापित 1.90 लाख इकाइयों में 16 हजार करोड़ लोगों की वित्तीय सहायता भी की गई। हालांकि इस बीच नई एमएसएमई नीति का इंतजार लोगों को अभी भी है। इसको भी 100 दिनों के भीतर ही लाने का वादा किया गया था। 

मांग बढ़ने के साथ उत्पादन में भी आई तेजी 
इसको लेकर एमएसएमई विभाग की ओर से कहा गया कि 1.90 लाख नई इकाइयों के स्थापित होने से करीब 4 लाख लोगों को रोजगार मिला है। इससे बाजार में मांग बढ़ जाएगी और उत्पादन के अन्य क्षेत्रों में भी तेजी आएगी। इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी तेजी से बढ़ेगी। विभाग ने इस अवधि में 5 सामान्य सुविधा केंद्र (सीएफसी) बनाने का वादा भी पूरा किया गया है। 

Latest Videos

जिला उद्योग केंद्रों को भी किया गया ऑनलाइन 
इस बीच एमएसएमई उत्पादों को भी अमेजन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने में कामयाबी मिली है। इससे उत्पादों को देश विदेश में बाजार उपलब्ध हो सका है। इस बीच अमेजन डॉट कॉम से निर्यातकों को जोड़ने के लिए एमओयू भी साइन हुआ है। इसे पहले 100 दिन की प्रमुख घोषणाओं में शामिल किया गया था। इसका लाभ उद्यमियों को मिलने की संभावना है। इसी की तरह से सभी जिला उद्योग केंद्रों को ऑनलाइन कर दिया गया है। इसके चलते यहां सुविधाओं और आवेदनों के लिए उद्यमियों को दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। हालांकि इस बीच एमएसएमई नीति का ड्राफ्ट अभी विभिन्न विभागों में सुझाव और आपत्तियों के ही स्तर पर है। इसके चलते ही कैबिनेट में प्रस्ताव नहीं रखा जा सका है। आपत्तियों और सुझाव के बाद इसे भी जल्द किए जाने का काम जारी है। 

योगी 2.0 का 100 दिन का कार्यकाल हुआ पूरा, जानिए किन लक्ष्यों को किया पूरा तो कौन से रह गए अधूरे

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना