योगी सरकार 2.0 के 100 दिन: अचीवर्स स्टेट की लिस्ट में शामिल हुआ यूपी, 20 प्वाइंट्स में समझिए पूरा लेखा-जोखा

यूपी में योगी सरकार 2.0 ने 100 दिन पूरे कर लिए है। इस बीच हर क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास किया गया है। कानून व्यवस्था से लेकर रोजगार उपलब्ध कराने तक सरकार ने कई अहम काम इस अवधि में किए हैं। 

Gaurav Shukla | Published : Jul 4, 2022 7:44 AM IST / Updated: Jul 04 2022, 01:17 PM IST

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर लिए हैं। इस बीच सीएम योगी ने खुद आगे आकर जनता को 100 दिनों में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में जानकारी दी। इसी के साथ अगले लक्ष्यों को लेकर भी वहां पर विमर्श हुआ। इस बीच सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित 100 दिन के नाम से एक किताब भी लॉन्च की गई है। 

'जो कहा सो किया...'
जारी इस किताब में बताया गया कि यूपी के इतिहास में दो तिथियां अमिट हैं इसमें पहली तिथी 19 मार्च 2017 की है जब सीएम योगी ने शपथ ली थी। इसी के साथ दूसरी बार 25 मार्च 2022 को उन्होंने मिले ऐतिहासिक और अखण्ड जनादेश के बाद दोबारा शपथ ली। सरकार ने 24 घंटे के भीतर ही 15 करोड़ लोगों के लिए निःशुल्क राशन की व्यवस्था को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। इसी के साथ सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 86 लाख सीमान्त किसानों को ऋणमुक्त करने का भी निर्णय लिया गया। 

100 दिन में सरकार ने किए ये कार्य 
* ध्वनि प्रदूषक 74,385 लाउड स्पीकरों को बिना किसी प्रतिरोध के हटवाया गया। 
* ग्राउण्ड ब्रेकिंस सेरेमनी-3 में 80,224 रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शुभारम्भ पीएम मोदी ने किया। 
* बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के कार्य को पूरा कर लिया गया। 
* देश की सबसे बड़ी एक्सप्रेस-वे परियोजना 'गंगा एक्सप्रेस वे' का कार्य शुरू हो हुआ। 
* वाराणसी 15 शहरों से और गोरखपुर 9 शहरों से हवाई सेवा से जुड़ चुका है। 
* उत्तर प्रदेश देश के अचीवर्स स्टेट की लिस्ट में हुआ शामिल ।
* गन्ना किसानों का 19 मार्च 2017 से अब तक 1,76,639 करोड़ का भुगतान हुआ। बीते 100 दिनों में 12,530 करोड़ गुन्ना मूल्य का भुगतान हुआ। 
* उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 2 फ्री सिलेण्डर निःशुल्क के लिए 3302 करोड़ रुपए का बजट रखा गया। 
* बेरोजगारी दर 2017 में जो 17.5 फीसदी थी वह घटकर 2.9 फीसदी पर आ गई। 
* माफिया और अपराधियों की अवैध रूप से अर्जित 844 करोड़ रुपए की संपत्तियां हुई जब्त। 
* 68,784 अतिक्रमण स्थलों और 76,196 अवैध पार्किंग स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। 
* 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की हुई भर्ती। 5381 नए पदों को मिली मंजूरी। 
* पॉस्को अधिनियम और महिला अपराध के तहत 2273 अपराधियों को मिली सजा। 
* बाढ़ बचाव के लिए विभिन्न जनपदों में 591 करोड़ रुपए की 62 परियोजनाएं पूर्ण। 
* विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 25 हजार लोगों को और ओडीओपी योजना में 12,500 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। 
* अमेजन डॉट कॉम और अमेजॉन ग्लोबल के साथ एमओयू हस्ताक्षरित। 
* 3000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ 115 एक्सपोर्ट ओरिएन्टेड टेक्सटाइल इण्डस्ट्री स्थापित करने की प्रक्रिया प्रारंभ। 
* 15 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के भवन हुए निर्मित। 
* रोजगार मेले में 27 हजार 110 लोगों को रोजगार पत्र वितरित। 
* मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में परियोजना लागत रु. 25 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ किए जाने का प्रस्ताव।  

योगी सरकार 2.0 के 100 दिन: चार लाख लोगों के रोजगार का लक्ष्य हुआ पूरा, 16 हजार करोड़ की हुई मदद

Share this article
click me!