पूरी तरह सील नहीं हुए 15 जिले, बस 104 जगहों को किया लॉक; घर से निकलकर नहीं कर सकते हैं ये काम

योगी सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए सूबे के 15 जिलों के 104 स्थानों को पूरी तरह सील कर दिया है। इन स्थानों पर अब 13 अप्रैल तक मंडी, किराना की दुकाने सब बंद रहेंगी

लखनऊ(Uttar Pradesh ). उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी सरकार बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए सूबे के 15 जिलों के 104 स्थानों को पूरी तरह सील कर दिया है। इन स्थानों पर अब 13 अप्रैल तक मंडी, किराना की दुकाने सब बंद रहेंगी। योगी सरकार ने 15 जिलों के इन स्थानों को पूरी तरह से सील कर दिया है। इन स्थानों पर 13 अप्रैल तक कोई भी आवाजाही नहीं होगी। 

बता दें कि योगी सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए 13 अप्रैल तक के लिए सूबे के 15 जिलों के कुल 104 स्थानों को पूरी तरह सील कर दिया है। जिन 15 जिलों के लिए आदेश जारी किए गए हैं उसमे लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर शामिल हैं। इन जिलों के चिन्हित स्थानों पर सभी दुकाने बंद रहने के साथ ही आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। सिर्फ कर्फ्यू पास वाले ही इस दौरान आ-जा सकेंगे। 

Latest Videos

इस जिले में हैं इतने हॉटस्पॉट 
आगरा में 22 हॉटस्पॉट- कमला नगर, नगला पदी का एमीनंत अपार्टमेंट, मोहनपुरा रावली, नामनेर, कृष्ण विहार जीवनी मंडी, आजमपाड़ा-रामनगर, मंटोला, मघटई गांव, हींग की मंडी छत्ता, तोपखाना लेडी लॉयल, वजीरपुरा हरीपर्वत, गढ़ैया-ताजगंज, साबुन कटरा-एसएनएमसी, सीता नगर-रामबाग, चारसूगेट, किशोरपुरा-जगदीशपुरा, चौंगरा-तेहरा, सुभाष नगर-शाहगंज, हनसनुर गांव, घटिया आजमखां-छत्ता, बसंत विहार-कमला नगर।

गाजियाबाद में 13- नंदग्राम निकट मस्जिद, सेवियर सोसाइटी, मोहन नगर, पसोंडा, वसुंधरा सेक्टर 2-बी, ऑक्सीहोम, भोपुरा, नाईपुरा लोनी, मसूरी, कोशांबी स्थित एक सोसाइटी, वैशाली सेक्टर छ,केडीपी सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन, बी-77-जी-5, शालीमार एक्सटेंशन टू, खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई, शिप्रा अपार्टमेंट।

लखनऊ में 12 हॉटस्पॉट- डॉक्टर नाजिया के घर के आसपास का इलाका विजयखंड। कैफ अली आब्दी के घर के आसपास का इलाका इंदिरानगर। डॉक्टर तौसीफ हैदर के घर के आसपास का इलाका अलीना एंक्लेव खुर्रमनगर। यश ठाकुर के घर के आसपास का इलाका विशालखण्ड आंशिक रूप से,मस्जिद अलीजान, सदर,मोहम्मदी मस्जिद अस्तबल, चारबाग,फूलबाग मस्जिद ,बकैसरबाग,मोहम्मदिय मस्जिद, मुजम्मिल नगर सहादतगंज, लाल मस्जिद ,आलमनगर तालकटोरा, नजरबाग मस्जिद ,कैसरबाग, खजूर वाली मस्जिद, त्रिवेणी नगर, अली हयात मस्जिद फैजुल्लागंज मड़ियाव, रजौली मस्जिद , गुडंबा।

शामली में 3- कस्बा झिंझाना, थाना झिंझाना,नानुपुरी मोहल्ला (तिमरसा) , थाना कोतवाली , ग्राम भैंसानी इस्लामपुर, थाना थानाभवन

बुलंदशहर में 3- वीरखेड़ा गांव सिंकदराबाद, जनता इंटर कॉलेज जहांगीराबाद, रुकनसराय बुलंदशहर।

इसके आलावा नोएडा में 12, कानपुर में 12, वाराणसी में 4, मेरठ में 7 हॉटस्पॉट , बरेली में 1, , बस्ती में 3 हॉटस्पॉट, फिरोजाबाद में 3, सहारनपुर में 4, महराजगंज में 4, सीतापुर में 1 हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं। इन स्थानों पर अब लोगों का घर से बाहर निकलना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

आवश्यक सामान के लिए भी घर से निकलने पर रोक 
जिन स्थानों को सील किया गया है वहां जरूरी चीजों के लिए भी घर से निकलना वर्जित है। उसके लिए यूपी पुलिस की आपातकालीन सेवा पर फोन करके जरूरी चीजें मंगाई जा सकती हैं। इसके लिए जिलेवार एक इमरजेंसी टोलफ्री नंबर भी जारी होगा। जिसके जरिए लोग अपनी जरूरत का सामान बिना घर से निकले मंगा सकेंगे। 

इन जिलों में मिले हैं कोरोना के ज्यादा मरीज 
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 328 मामले सामने आए हैं। इसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 21 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।  गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 61, आगरा में 49, मेरठ में 25, गाजियाबाद में 23, लखनऊ में 21, कानपुर में 16, शामली में 14, सहारनपुर में 12 केस सामने आ चुके हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program