कोरोना की गिरफ्त में आए यूपी के 1084, अब तक 17 लोगों की मौत, CM योगी लेंगे आज ये फैसला

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिन जिलों में दस से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज हैं, उन्हें न खोलने के बारे में आज देर रात तक फैसला ले लिया जाएगा। 20 अप्रैल से उद्योगों को सशर्त खोले जाने को लेकर आज सीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे। 

Ankur Shukla | Published : Apr 19, 2020 12:46 PM IST / Updated: Apr 19 2020, 06:19 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh)। कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। 20 अप्रैल को लॉकडाउन के दौरान मिलने वाली छूट को लेकर सरकार अभी कुछ तय नहीं कर पा रही है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिन जिलों में दस से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज हैं, उन्हें न खोलने के बारे में आज देर रात तक फैसला ले लिया जाएगा। 20 अप्रैल से उद्योगों को सशर्त खोले जाने को लेकर आज सीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे। वहीं, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1084 हो गई है, जिसमें अभी 959 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक 108 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 1050 मरीज आइसोलेशन में भर्ती हैं। वहीं 10234 मरीजों को क्वारैंटाइन में रखा गया है। राज्य में कोरोना टेस्टिंग के लिए अब तक कुल 28,484 सैम्पल भेजे गए, जिनमें 27,262 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई और 248 अंडर प्रोसेस हैं। 

108 हुए डिस्चार्ज, 17 की मौत
प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 17 मौतें हुईं हैं। इनमें बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर व लखनऊ में 1-1, मेरठ व मुरादाबाद जिले में 2-2 व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 5 मौतें हुई हैं। इसके अलावा अलग-अलग जिलों में तीन मौतें रविवार को हुई हैं। वहीं अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 108 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। 

लखनऊ में बनाई गई अस्थाई जेल
लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ला म्युनिसिपल गर्ल्स इंटर कालेज में अस्थाई जेल बनाई गई हैं, जो विदेशी नागरिकों के लिए है। मड़ियांव, अमीनाबाद की मरकज मस्जिद व अन्य क्षेत्रों से पकड़े गए 23 विदेशी नागरिकों को इस अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया। 14 दिनों के लिए अस्थाई जेल में सभी क्वारैंटाइन किए गए हैं। जांच में इन विदेशी नागरिकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई हैं। सभी विदेशी नागरिकों के खिलाफ अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

Share this article
click me!