यू्पी के 12वीं पास युवक ने बना डाली देशी फरारी, उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी हुए कायल

यूपी के बस्ती में 12 पास युवक ने देशी फरारी बना डाली। इससे पहले भी उसने तीन-चार गाड़ियां बनाई हैं। युवक ने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहता था। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण ऐसा नहीं हो पाया। देश के बड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी उसकी ताऱीफ की है।

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का एक युवक इन दिनों खूब चर्चा में है। जनपद के हर्रैया तहसील के रौताइनपुर निवासी शिवपूजन ने ऐसा कमाल कर दिखाया कि उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी युवक की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।12वीं पास शिवपूजन कहते हैं कि वह बचपन से ही इंजीनियर बनना चाहते थे। लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उनका सपना पूरा नहीं हो पाया। शिवपूजन ने रंगाई-पुताई का काम करना शुरू किया। इसके बाद वह दीवारों पर चित्रकारी और राइटिंग का काम करने लगा। लेकिन इस काम में ना तो शिवपूजन का मन लगा और ना काम के हिसाब से कमाई हो पाती थी। इसलिए उसने ये काम भी छोड़ दिया। इसके बाद वह वेल्डिंग का काम करने लगा। 

उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी कर चुके हैं तारीफ
इस दौरान उसने अपने जज्बे को कम नहीं होने दिया और इसके बाद उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के दम पर देशी फरारी बना डाली। उनके इस हुनर की तारीफ खुद महिंद्रा ग्रुप के सीईओ और देश के माने जाने उद्योगपति आनंद महिंद्रा कर चुके हैं। यहीं से उसके दिमाग में कुछ नया और अलग करने का जुनून शुरू हुआ। इससे पहले भी शिवपूजन ने तीन-चार गाड़ियां बनाई हैं, जो इंजन के सहारे चलती थी। इन गाड़ियों में डीजल-पेट्रोल का इस्तेमाल होता था। जिससे कि प्रदूषण भी फैलता था। इसी बात पर विचार कर शिवपूजन ने ऐसी गाड़ी बनाने की सोची जो वातावरण को प्रदूषित नहीं करे और उसमें अधिक सामान भी रखा जा सके। इसलिए उन्होंने बैटरी से चलने वाली देशी फरारी बना डाली।

Latest Videos

भाईयों से मदद लेकर बनाई देशी फरारी
शिवपूजन ने बताया कि उन्हें रेसिंग कार काफी ज्यादा पसंद हैं। इसलिए वह इसी तरह की गाड़ियां बनाने लगे। बैटरी रिक्शे को देखकर उन्हें बैटरी से चलने वाली गाड़ी बनाने का आइडिया आया। इसके बाद उन्होंने देशी फरारी बनाकर तैयार कर दी। इस गाड़ी में दो बैटरी और एक मोटर व लोहे का पाइप लगा है। शिवपूजन ने बताया कि इस गाड़ी को बनाने में करीब डेढ़ लाख रुपए का खर्चा आया है। उन्के भाइयों द्वारा दिए गए पैसों से उसने ये कार बनाई है। शिवपूजन ने बताया कि देशी फरारी को एक बार चार्ज करने पर यह 80 किलोमीटर चलती है। इस दौरान इसे 60 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से भी दौड़ाया जा सकता है। साथ ही इस गाड़ी में 5 कुंतल का भार भी रखा जा सकता है। 

गाड़ी को इस काम के लिए करते हैं इस्तेमाल
उन्होंने बताया कि वह देशी फरारी का इस्तेमाल दूध बेचने के लिए करते हैं। करीब डेढ़ कुंचल दूध को देशी फरारी में लादकर वह हर रोज लगभर 25 किलोमीटर दूर बस्ती शहर लेकर जाते हैं। बता दें कि देश के बड़े उद्योगपति और महिंद्रा ग्रूप के सीईओ आनन्द महिंद्राने भले ही शिवपूजन से मिलने की इच्छा जता चुके हैं, लेकिन उनकी यह केवल ट्विटर तक ही सीमित रह गई। शिवपूजन ने बताया कि आनंद महिंद्रा की तरफ से खभी पर्सनली उन्हें कॉन्टैक्ट नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि महिंद्रा ग्रुप से कुछ लोग आए थे और वह केवल उन्हें प्रमाण पत्र देकर वापस चले गए।

अजब-गजब: हनुमान जी को मंदिर खाली करने का नोटिस, जानें किसने और क्यों लिखी धमकी भरी चिट्ठी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान