आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिर हुआ हादसा। श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर को बस ने मारी टक्कर।
उन्नाव: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे लगतार जारी हैं। सावन माह के अवसर पर बाराबंकी स्थित लोधेश्वर बाबा के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकार हो गई। एक तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गंभीर अवस्था में सीएससी से जिला अस्पताल भेज दिया गया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। घटना बुधवार की है।
दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक, कानपुर के गांव बिरला खानपुर के करीब दो दर्जन श्रद्धालु एक ट्रैक्टर ट्राली में भरकर दर्शन करने बाराबंकी स्थित लोधेश्वर महादेव मंदिर गए हुए थे। दर्शन कर के लौटते समय करीब 6:00 बजे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि उसमें सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्राली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालकर मेडिकल कालेज भेजा, जहां से घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया।