दूध के टैंकर में छिपकर देहरादून से बिजनौर पहुंचे 16 लोग, देखकर सभी हैरान


बता दें कि लॉक डाइन के कारण सभी गाडियां व ट्रेनें बंद हैं, लेकिन आवश्यक वस्तुओं की गाड़ियों की आवाजाही पर रोक-टोक नहीं है। इनमें दूध का टैंकर भी शामिल है। इसी का फायदा ड्राइवर पैसे के लिए उठा रहे हैं। 
 

Ankur Shukla | Published : Mar 26, 2020 10:22 AM IST

बिजनौर (Uttar Pradesh)। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉक डाउन किया गया है। इसकी वजह से लोग जहां-तहां फंसे हैं। अब तो 14 अप्रैल तक लॉक डाउन के बाद लोग जान जोखिम में डालकर घर की तरफ भाग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिजनौर में सामने आया है। जहां 15-16 लोग पुलिस की डर से खाली दूध के टैंकर में छिपकर घर पहुंचे। 

देहरादून से आए हैं ये लोग
बिजनौर के थाना नजीबाबाद के कोटद्वार रोड पर खाली दूध के टैंक के अंदर छिपकर 16 सवारी देहरादून से चले थे, जो नजीबाबाद में उतरें। हालांकि इनके खिलाफ पुलिस ने कोई एक्शन अभी तक नहीं लिया है, लेकिन जो सुन रहा है वह हैरान रह जा रहा हैं, कारण की ये लोग जान को जोखिम में जालकर सफर किए हैं। 

इस कारण उठाया ये कदम
बता दें कि लॉक डाइन के कारण सभी गाडियां व ट्रेनें बंद हैं, लेकिन आवश्यक वस्तुओं की गाड़ियों की आवाजाही पर रोक-टोक नहीं है। इनमें दूध का टैंकर भी शामिल है। इसी का फायदा ड्राइवर पैसे के लिए उठा रहे हैं। 

वीडियो सोशल पर वायरल
दूध के टैंक से 16 लोगों के निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पड़ताल में यह दूध का टैंकर मुरादाबाद में रजिस्टर्ड पाया गया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई भी एक्शन नहीं लिया है।

Share this article
click me!