BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा-लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने वालों को गोली मार दे पुलिस, देंगे ईनाम

यूपी बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर लगातार शर्मनाक बयान दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने गोमूत्र को कोरोना का इलाज बताया था। अब उन्होंने कहा है कि जो लॉकडाउन के दौरान बाहर निकले उसे गोली मार देना चाहिए। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 26, 2020 9:51 AM IST

गाजियाबाद ( Uttar Pradesh ). पूरा देश कोरोना के बढ़ते प्रकोप से लड़ाई लड़ रहा है। केंद्र व सभी राज्यों की सरकारें इसे लेकर काफी गंभीर हैं। इस गंभीर परिस्थिति में यूपी BJP के एक विधायक दूसरी बार विवादित बयान सामने आया है। गाजियाबाद के लोनी से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा यूपी पुलिस को सलाह दी है कि यदि कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो उसे गोली मार देनी चाहिए। 

यूपी की योगी सरकार कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए दिन-रात काम कर रही है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। ऐसे में यूपी बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर लगातार शर्मनाक बयान दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने गोमूत्र को कोरोना का इलाज बताया था। अब उन्होंने कहा है कि जो लॉकडाउन के दौरान बाहर निकले उसे गोली मार देना चाहिए। 

गोली मारने वाले पुलिस के जवान को 5100 ईनाम की घोषणा 
BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सिर्फ इतना ही नहीं कहा। उन्होंने कहा लोनी मे बिना पुलिस को बताए और अनुमति लिए यदि कोई बाहर निकले तो पुलिस द्वारा ऐसे देशद्रोही की टांग तोड़ दी जाए। अगर तब भी न माने तो उनके टांग में गोली मार दी जाए। क्योंकि ये लोग भी किसी आतंकवादी से कम नहीं हैं। ये लोग भी देशद्रोही हैं। उन्होंने कहा गोली मारने वाले हर जवान को 5100 रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा व सरकार को भी उसकी प्रोन्नति के लिये पत्र लिखा जायेगा। 

गोली मारने का काम होगा देशभक्ति वाला 
विधायक नंदकिशोर ने कहा है कि लोनी की जनसंख्या 16 लाख है। अगर ऐसे में लोग भीड़ जुटाएंगे और कोई भी संक्रमित हुआ तो स्थिति गंभीर होगी।उन्होंने कहा कि जो लोग इसे मजाक समझ रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि मैं दोबारा कहता हूं कि पुलिस इनके साथ सख्ती से निपटे और गोली मारने का काम करे। ऐसे लोगों को गोली मारना भी देशभक्ति का काम होगा। 16 लाख लोगों में महज एक हजार लोग ही ऐसा कर रहे हैं।  इन्हें गोली मारा जाये, आगे जो भी होगा हम निपटेंगे। 

गोमूत्र से बताया था कोरोना का इलाज 
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इसके पहले भी गोमूत्र से कोरोना का इलाज करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था लोनी में रामराज्य है और यहां कोरोनावायरस का कोई असर नहीं होगा। इनका कहना था कि लोनी में लोग गोसेवा करते हैं। यहां कोरोना कुछ नहीं कर सकता। 

Share this article
click me!