दूध के टैंकर में छिपकर देहरादून से बिजनौर पहुंचे 16 लोग, देखकर सभी हैरान

Published : Mar 26, 2020, 03:52 PM IST
दूध के टैंकर में छिपकर देहरादून से बिजनौर पहुंचे 16 लोग, देखकर सभी हैरान

सार

बता दें कि लॉक डाइन के कारण सभी गाडियां व ट्रेनें बंद हैं, लेकिन आवश्यक वस्तुओं की गाड़ियों की आवाजाही पर रोक-टोक नहीं है। इनमें दूध का टैंकर भी शामिल है। इसी का फायदा ड्राइवर पैसे के लिए उठा रहे हैं।   

बिजनौर (Uttar Pradesh)। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉक डाउन किया गया है। इसकी वजह से लोग जहां-तहां फंसे हैं। अब तो 14 अप्रैल तक लॉक डाउन के बाद लोग जान जोखिम में डालकर घर की तरफ भाग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिजनौर में सामने आया है। जहां 15-16 लोग पुलिस की डर से खाली दूध के टैंकर में छिपकर घर पहुंचे। 

देहरादून से आए हैं ये लोग
बिजनौर के थाना नजीबाबाद के कोटद्वार रोड पर खाली दूध के टैंक के अंदर छिपकर 16 सवारी देहरादून से चले थे, जो नजीबाबाद में उतरें। हालांकि इनके खिलाफ पुलिस ने कोई एक्शन अभी तक नहीं लिया है, लेकिन जो सुन रहा है वह हैरान रह जा रहा हैं, कारण की ये लोग जान को जोखिम में जालकर सफर किए हैं। 

इस कारण उठाया ये कदम
बता दें कि लॉक डाइन के कारण सभी गाडियां व ट्रेनें बंद हैं, लेकिन आवश्यक वस्तुओं की गाड़ियों की आवाजाही पर रोक-टोक नहीं है। इनमें दूध का टैंकर भी शामिल है। इसी का फायदा ड्राइवर पैसे के लिए उठा रहे हैं। 

वीडियो सोशल पर वायरल
दूध के टैंक से 16 लोगों के निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पड़ताल में यह दूध का टैंकर मुरादाबाद में रजिस्टर्ड पाया गया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई भी एक्शन नहीं लिया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: योगी सरकार का विज़न, रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा पश्चिमी यूपी
500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी