
कन्नौज (Uttar Pradesh) । मध्य प्रदेश के भिड़ से राहुल राठौर नाम का एक बदमाश गिरफ्तार किया गया है, जो दो साल से बिना किसी डर के लूटपाट को अंजाम दे रहा था। इस क्राइम में उसके दो साथी भी उसकी मदद करते थे। बताते हैं इसकी क्राइम हिस्ट्री सुनकर शायद आप भी हैरान हो जाएंगे। जी हां पकड़े वो कन्नौज के एक ऐसे परिवार से आता है, जिसके कई सदस्यों पर हत्या, लूट और उगाही के लगभग 160 केस दर्ज हैं, जिसे प्रदेश भर के कई थानों की पुलिस इसे ढूंढ रही थी।
पकड़ने के बाद बोला-भाभी चुनाव जीतेगी
लूट के आरोप में पकड़ा गया राहुल अपनी भाभी को पंचायत चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहा था। जब भिंड पुलिस ने उसे पकड़ लिया और कहा कि अब तो तुम्हारी भाभी चुनाव नहीं लड़ पाएगी तो राहुल बोला-भाभी फिर भी चुनाव जीत जाएगी। लोगों को पता है कि हम जिंदगीभर जेल में नहीं रहेंगे।
पूरे परिवार का है कन्नौज में खौफ
बताया जा रहा है छिबरामऊ के उस्मानपुर गांव में रहने वाले राहुल राठौर के परिवार ने कन्नौज भर में आतंक मचाया हुआ है। उसके तीन भाई पहले से ही जेल की हवा खा रहे हैं। उसका एक और भाई था, जिसे पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था।
जानिए क्राइम हिस्ट्री
पुलिस जानकारी के मुताबिक, बदमाश राहुल का सबसे बड़ा भाई धर्म सिंह उर्फ धरमा पर 38 मामले दर्ज हैं। दूसरे भाई अजय राठौर उर्फ मिंटो 24 केस हैं। तीसरे भाई टिल्लू था, जो पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। टिल्लू इन सभी भाइयों में सबसे खूंखार था। उसके ऊपर 50 से ज्यादा केस हैं। चौथा भाई संजू राठौर है, जिसपर 20 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, राहुल के भतीजे (मिंटो के बेटे) पर भी 10 केस फाइल्ड हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।