इस शख्स के परिवार पर 160 केस, क्राइम हिस्ट्री जानकर हो जाएंगे हैरान,भाभी को लड़ा रहा चुनाव

बताया जा रहा है छिबरामऊ के उस्मानपुर गांव में रहने वाले राहुल राठौर के परिवार ने कन्नौज भर में आतंक मचाया हुआ है। उसके तीन भाई पहले से ही जेल की हवा खा रहे हैं। उसका एक और भाई था, जिसे पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। 

कन्नौज (Uttar Pradesh) । मध्य प्रदेश के भिड़ से राहुल राठौर नाम का एक बदमाश गिरफ्तार किया गया है, जो दो साल से बिना किसी डर के लूटपाट को अंजाम दे रहा था। इस क्राइम में उसके दो साथी भी उसकी मदद करते थे। बताते हैं इसकी क्राइम हिस्ट्री सुनकर शायद आप भी हैरान हो जाएंगे। जी हां पकड़े वो कन्नौज के एक ऐसे परिवार से आता है, जिसके कई सदस्यों पर हत्या, लूट और उगाही के लगभग 160 केस दर्ज हैं, जिसे प्रदेश भर के कई थानों की पुलिस इसे ढूंढ रही थी।

पकड़ने के बाद बोला-भाभी चुनाव जीतेगी
लूट के आरोप में पकड़ा गया राहुल अपनी भाभी को पंचायत चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहा था। जब भिंड पुलिस ने उसे पकड़ लिया और कहा कि अब तो तुम्हारी भाभी चुनाव नहीं लड़ पाएगी तो राहुल बोला-भाभी फिर भी चुनाव जीत जाएगी। लोगों को पता है कि हम जिंदगीभर जेल में नहीं रहेंगे।

Latest Videos

पूरे परिवार का है कन्नौज में खौफ
बताया जा रहा है छिबरामऊ के उस्मानपुर गांव में रहने वाले राहुल राठौर के परिवार ने कन्नौज भर में आतंक मचाया हुआ है। उसके तीन भाई पहले से ही जेल की हवा खा रहे हैं। उसका एक और भाई था, जिसे पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। 

जानिए क्राइम हिस्ट्री
पुलिस जानकारी के मुताबिक, बदमाश राहुल का सबसे बड़ा भाई धर्म सिंह उर्फ धरमा पर 38 मामले दर्ज हैं। दूसरे भाई अजय राठौर उर्फ मिंटो 24 केस हैं। तीसरे भाई टिल्लू था, जो पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। टिल्लू इन सभी भाइयों में सबसे खूंखार था। उसके ऊपर 50 से ज्यादा केस हैं। चौथा भाई संजू राठौर है, जिसपर 20 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, राहुल के भतीजे (मिंटो के बेटे) पर भी 10 केस फाइल्ड हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, खासियत देख फौरन कर देंगे बुकिंग
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
Mahakumbh 2025: पहली बार महाकुंभ में बनाई जा रही 'डोम सिटी', जानें क्या है इसकी खासियत