शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध खत्म करना चाहता था 17 वर्षीय लड़का, घर में घुसकर की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

Published : Jul 04, 2022, 11:31 AM IST
शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध खत्म करना चाहता था 17 वर्षीय लड़का, घर में घुसकर की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

सार

 पुलिस ने कहा कि लड़का शिक्षिका के साथ अपना प्रेम संबंधों वाला रिश्ता खत्म करना चाहता था, लेकिन शिक्षिका उस पर इसे जारी रखने के लिए दबाव बना रही थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया गया है और उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। 

अयोध्या: सरकारी विद्यालय (Government Officer) की गर्भवती शिक्षिका (pregnent teacher) की चाकू मारकर हत्या करने की वारदात के एक महीने बाद पुलिस ने रविवार को एक 17 वर्षीय लड़के को हिरासत में लिया है, जिसके साथ शिक्षिका के प्रेम संबंध थे। पुलिस ने कहा कि लड़का शिक्षिका के साथ अपना प्रेम संबंधों वाला रिश्ता खत्म करना चाहता था, लेकिन शिक्षिका उस पर इसे जारी रखने के लिए दबाव बना रही थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया गया है और उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। 

1 माह पहले गर्भवती महिला की हुई थी हत्या, 17 वर्षीय लड़के से थे प्रेम संबंध
पुलिस के अनुसार अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के पठानपुर अतरौली निवासी सुप्रिया वर्मा बीकापुर तहसील क्षेत्र के एक सरकारी स्‍कूल में शिक्षिका थीं। वह पति व अपनी मां के साथ अयोध्या में रहती थीं। पांच मांह की गर्भवती सुप्रिया वर्मा की गत एक जून को दोपहर के वक्त अयोध्या के श्रीरामपुरम कॉलोनी में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। वारदात के समय वह घर में अकेली थीं। पुलिस ने बताया कि महिला का एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़के से कथित तौर पर प्रेम था और वह लड़का इस रिश्ते से बाहर निकलना चाहता था, लेकिन वह उस पर संबंध बनाए रखने के लिए दबाव बना रही थीं। 

लड़के पर रिश्ता बनाए रखने का दबाव बना रही थी शिक्षिका, घर में घुसकर कर दी हत्या
अयोध्‍या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि नाबालिग लड़का शिक्षिका के साथ अपने रिश्ते से बाहर आना चाहता था, क्योंकि लड़का समाज और परिवार में अपनी प्रतिष्ठा से डरता था। उन्होंने कहा कि शिक्षिका कभी नहीं चाहती थी कि वह उस रिश्ते को समाप्त करे। एसएसपी ने बताया कि वह लड़के पर रिश्ते में बने रहने का दबाव बना रहीं थी, जिससे परेशान होकर लड़का घर में घुसा और शिक्षिका को धारदार हथियार से मार डाला। उन्होंने कहा कि लड़के ने लोगों का ध्यान हटाने के लिए घटना को लूट का रूप देने की कोशिश की। इसके लिए लड़के ने कमरे में रखी गई आलमारी से 50 हजार रुपये नकद और अन्य कीमती सामान ताला तोड़कर उठा लिया।

एक शर्ट से आरोपी तक पहुंची पुलिस
एसएसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। उन्होंने बताया कि बड़ी ही चालाकी से हत्या की वारदात को लूट का रूप दिया गया था, जिसके चलते शुरुआत जांच में मामला लूट का निकलकर सामने आया। लेकिन जब घटनास्थल की गंभीरता से जांच की गई तो वहां पर एक शर्ट बरामद हुई। पुलिस ने घटनास्थल पर मिली एक शर्ट से सुराग लगाया, क्‍योंकि यह कपड़ा मृतका के पति का नहीं था। इसी से जांच को एक नई दिशा मिली। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सभी सामान बरामद कर लिया हैं। उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।

रमजान के शव को 'सूरज' बता रहा हिंदू परिवार, डीएम ने डीएनए परीक्षण के लिए दफनाई गई बॉडी को निकलवाया बाहर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर में CM योगी करेंगे जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, पिपरौली को मिलेगा नया ITI
माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग