क्वारेंटाइन सेंटर से कोरोना के संदिग्ध 18 मरीज फरार, नोडल ऑफिसर को नहीं लगी भनक

संत कीनाराम महाविद्यालय में बने इस सेंटर से फरार हो गए। इसकी भनक तक सेंटर के नोडल अधिकारी को नहीं लगी। वहीं,एसडीएम सदर और सीओ सिटी ने सेंटर की जांच करने पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। इसके बाद हड़कंप मच गया।

Ankur Shukla | Published : Apr 23, 2020 3:24 AM IST / Updated: Apr 23 2020, 08:56 AM IST

सोनभद्र (Uttar Pradesh) । क्वारेंटाइन सेंटर से 18 कोरोना वायरस के संदिग्‍ध मरीज फरार हो गए हैं। इसकी जानकारी होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है। खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है। मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक संबंधित मरीजों के साथ ही क्वारेंटाइन सेंटर के नोडल अधिकारी पर केस दर्ज करावाया गया है। 

यह है पूरा मामला
संत कीनाराम महाविद्यालय में बने इस सेंटर से फरार हो गए। इसकी भनक तक सेंटर के नोडल अधिकारी को नहीं लगी। वहीं,एसडीएम सदर और सीओ सिटी ने सेंटर की जांच करने पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। इसके बाद हड़कंप मच गया। इन लोगों के खिलफ अब मामला दर्ज कराया गया है।  साथ ही इनकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा एसडीएम ने सेंटर के नोडल प्रभारी के खिलाफ भी कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है।

यूपी में 21 लोगों की हो चुकी है मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसारता जा रहा है। ताजा स्थिति ये है कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1449 हो चुकी है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा है कि प्रदेश के 53 जिलों के 1449 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा यूपी में अब तक कोरोना से 21 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये 11 जिले हुए कोरोना मुक्त
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि 11 जिलों में कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे, लेकिन अब ये कोरोना मुक्त हो गए हैं। इनमें पीलीभीत, लखीमपुर, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, महाराजगंज, शाहजहांपुर, बाराबंकी, प्रतापगढ़, हरदोई और कौशाम्बी जिले शामिल हैं। इन जिलों में अतिरिक्त एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
 

Share this article
click me!