असंतुलित होकर ऑटो पर पलटा कैंटर ,दो की मौत और 5 घायल

Published : Feb 15, 2020, 10:33 PM IST
असंतुलित होकर ऑटो पर पलटा कैंटर ,दो की मौत और 5 घायल

सार

इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों में एक की शिनाख्त लक्ष्मण के रूप में की गयी है । वह जिले के पोखरियापुर का रहने वाला था।  

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना ताजगंज के अंतर्गत आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर शनिवार सुबह साढ़े छह बजे एक कैंटर असंतुलित होकर एक ऑटो पर पलट गया जिससे इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी ।

हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों में एक की शिनाख्त लक्ष्मण के रूप में की गयी है । वह जिले के पोखरियापुर का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि दूसरे की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है ।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द