फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े बैंक में डकैती, वो सब लूटते रहे और लोग चुपचाप खड़े होकर देखते रहे

आईसीआईसीआई बैंक में चार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में डकैती को अंजाम दिया है। बदमाश फायरिंग करते हुए  बैंक में घुसे और 20 लाख रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए।  

Asianet News Hindi | Published : Aug 27, 2019 10:37 AM IST / Updated: Aug 27 2019, 04:09 PM IST

अम्बेडकरनगर (उत्तर प्रदेश). टांडा इलाके में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए चार नकाबपोश बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए आईसीआई बैंक घुस गए। बदमाश दहशत की दम पर बैंक से 20 लाख से अधिक रुपए लूटकर फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

छज्जापुर स्थित आईसीआई बैंक में मंगलवार को चार नकाबपोश बदमाश फिल्मी स्टाइल में फायरिंग करते हुए घुस गए। बैंक में मौजूद लोग इधर उधर भागने लगे। इसकी वजह से वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाथ मे असलहा लिए मुंह पर रुमाल बांधे दो बदमाश बैंक में घुस गए थे। जबकि दो बदमाश बैंक के गेट पर खड़े हो गए थे। इस दौरान बदमाशों ने बैंक के गार्ड पर गन तान रखी थी।

Latest Videos

दो लुटेरे अंदर लूटपाट करते रहे तो दो गेट पर करते रहे फायरिंग
लूटपाट के दौरान बैंक में घुसे दो बदमाश अंदर बैंक कर्मचारियों से असलहा के नोक पर करीब तीन मिनट तक लूटपाट करते रहे। वहीं इस दौरान दो बदमाश गेट पर खड़े होकर हवाई फायरिंग कर रहे थे। दिनदहाड़े बैंक रॉबरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर आननफानन में डीएम राकेश कुमार मिश्र व एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्र कई थाना की फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर एएसपी को लुटेरों को पकड़ने का निर्देश दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना
मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस में चीख-पुकार, बिखर गई बोगियां-एक दूसरे पर गिरे लोग
विजयादशमी की शुभकामनाएं: ये हैं श्रीराम और शस्त्र पूजा के 3 शुभ मुहूर्त
Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज
Ratan Tata से कितनी अलग Noel Tata की स्टाइल, क्या चीज बिल्कुल भी नहीं है पसंद