8 माह के बेटे को देख खुश थी मां, लेकिन अगले ही पल उसका सब कुछ हो चुका था बर्बाद...

Published : Aug 27, 2019, 02:28 PM ISTUpdated : Aug 27, 2019, 02:58 PM IST
8 माह के बेटे को देख खुश थी मां, लेकिन अगले ही पल उसका सब कुछ हो चुका था बर्बाद...

सार

महिला अपने घर के कामों में इतना व्यस्त हो गई कि वह यह भी भूल गई कि उसका 8 माह का बच्चा कहां है। जिस दौरान महिला किचन में काम कर रही थी उसी समय मासूम पानी से भरी बाल्टी में गिर गया। जब तक वह लौटी तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी।

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र में एक मासूम की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। जिस समय यह घटना घटी उस समय मां किचन में काम कर राही थी। मासूम खेलते-खेलचे बाथरूम में पहुंच गया। परिजन उसे चिकित्सकों के पास ले गए ,लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 
 

मां किया अनदेखा और बच्ची की चली गई जान
मामला थाना जसराना क्षेत्र के सनेही नगर का है। यहां के रहने वाले प्रेमनरायन का आठ माह का बेटा शौर्य बीती रात मां के बर्तन धोने के दौरान आस-पास खेल रहा था। इस दौरान महिला कुछ काम से अंदर गई। तभी आठ माह का वच्चा खेलते हुए पानी की भरी बाल्टी के पास पहुंच गया और वह बाल्टी में गिर गया। जब तक मां निकल कर आयी, तब तक उसने दम तोड़ दिया था। बच्चे की मौत पर परिजनों में रो-रोकर बुरा हाल है। महिला अब हर वक्त महिला एक ही बात बोलती रहती है, सब कुछ मेरी वजह से हुआ है...

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

11000 वोल्ट का खतरा और प्रेम की जिद, टॉवर पर चढ़े युवक का वीडियो वायरल
प्रेम, प्रेग्नेंसी और कत्ल : बॉयफ्रेंड के साथ बच्चा क्यों चाहती थी शादीशुदा अनुपमा?