पत्नी को मोटी कहकर चिढ़ता था पति, कहता था-बीयर पीया करो, चर्बी उतर जाएगी

Published : Aug 27, 2019, 12:48 PM ISTUpdated : Aug 27, 2019, 12:49 PM IST
पत्नी को मोटी कहकर चिढ़ता था पति, कहता था-बीयर पीया करो, चर्बी उतर जाएगी

सार

एक चुटकुला है कि शादी के पहले पत्नी फूल लगती है और शादी के बाद फूलगोभी। लेकिन ऐसी हकीकत रियल लाइफ में भी देखने-सुनने को मिल जाती हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के गाजियाबाद में सामने आया है। यहां पत्नी मोटी क्या हुई, पत्नी का मिजाज ही बदल गया।

गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद में कोर्ट में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति के खिलाफ डिवोर्स की अर्जी लगाई है। हालांकि पहले कोर्ट ने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन महिला ने जो वजह बताई, उससे कोर्ट भी हैरान रह गया। महिला का पति साफ्टवेयर इंजीनियर है। महिला ने कोर्ट में पति के खिलाफ अर्जी देते हुए कहा कि वो उसे मोटी कहकर चिढ़ाता है। आए-दिन उस पर फब्तियां कसता है। कहता है कि अब वो उसे किसी भी पार्टी में अपने साथ नहीं ले जाएगा। क्योंकि वो मोटी हो गई है, इसलिए उसके साथ जाने के लायक नहीं है। कपल की 2014 में शादी हुई थी। महिला बिजनौर की रहने वाली है। वहीं उसकी ससुराल मेरठ में है। कपल यहां जॉब के सिलसिले में 2016 से इंदिरापुरम इलाके में किराए से रहता है। महिला का आरोप है कि पति उसे बीयर पीने पर मजबूर करता है। कहता है कि बीयर पीने से तुम्हारी चर्बी कम हो जाएगी।

बाइक के लिए वाइफ को छोड़ा: एक मामला यूपी के ही गोंडा जिले के खिंदूरी गांव से सामने आया है। यहां एक शख्स ने बाइक और एक लाख रुपए की डिमांड के लिए अपनी बीवी को तीन तलाक बोल दिया। हालांकि अब तीन तलाक गैरकानूनी है और उसे जेल तक हो सकती है। महिला ने थाने में पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। कटरा बाजार निवासी गुलचमन ने बताया कि उसकी शादी खिंदूरी निवासी दिलदार के साथ हुई थी। लेकिन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए घर से निकाल दिया गया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी
UP की लेडी दरोगा का टशन तो देखिए, भाई-बहन को समझा कपल, गजब का है ये Video