
बरेली/शाहजहांपुर. मंगलवार का दिन यूपी के लिए अमंगलकारी साबित हुआ। यहां दो अलग-अलग एक्सीडेंट में 17 लोगों की मौत हो गई। वहीं 8 लोग घायल हो गए। दोनों हादसे मंगलवार सुबह हुए।
पहला हादसा शाहजहांपुर में रोजा थाने के तहत लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर हुआ। यहां एक बेकाबू ट्रक टेम्पो और मैजिक पर जा चढ़ा। इस एक्सीडेंट में 15 लोगों की मौत की खबर है। वहीं 6 लोग घायल हैं। एक्सीडेंट के बाद सड़क पर लाशें बिछ गईं। वहीं घायलों की चीखें दूर-दूर तक सुनाई पड़ती रहीं। एक्सीडेंट के बाद हाइवे पर जाम लगा गया। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
दूसरा हादसा बरेली में हुआ: यहां मीरगंज में डम्पर ने आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर दे मारी। हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रैक्टर ने अचानक ब्रेक मार दिए। इससे पीछे चल रहा डम्पर उसमें जा घुसा। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर में फंसी लाशों को बाहर निकलवाया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।