पेड़ से गिरने लगे 100, 200 और 500 के नोट, लूटने की मच गई होड़, जानिए क्या है पूरा मामला

Published : May 16, 2021, 06:56 PM IST
पेड़ से गिरने लगे 100, 200 और 500 के नोट, लूटने की मच गई होड़, जानिए क्या है पूरा मामला

सार

पेड़ से नोटों के गिरते लोग दौड़ पड़े। जिसने भी देखा, वह भागते हुए रुपए लूटने में लग गया। बताते हैं नोट उठाने वाले ये नहीं समझ पा रहे थे रुपए आ कहां से रहे हैं। वे नोट उठाने के साथ ही चीख-चीखकर पास के लोगों को बता भी रहे थे। हालांकि कुछ देर बाद पेड़ से नोट गिरने की पूरी सच्चाई सामने आ गई।   

रामपुर (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन के बीच एक पेड़ से 100, 200 और 500 के गिरते देख हर कोई अवाक रह गया। इसे बटोरने की होड़ मच गई। देखते ही देखते इस पेड़ के नीचे कई लोग इकट्ठा हो गए और नोट बटोरना शुरू कर दिए। हालांकि कुछ देर बाद सच्चाई सामने आ गई और लोग वहां से चले गए। जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। यह घटना रामपुर के शाहाबाद कस्बे में शनिवार की है।

लोग समझ नहीं पा रहे थे नोट आ कहां से रहे
पेड़ से नोटों के गिरते लोग दौड़ पड़े। जिसने भी देखा, वह भागते हुए रुपए लूटने में लग गया। बताते हैं नोट उठाने वाले ये नहीं समझ पा रहे थे रुपए आ कहां से रहे हैं। वे नोट उठाने के साथ ही चीख-चीखकर पास के लोगों को बता भी रहे थे। हालांकि कुछ देर बाद पेड़ से नोट गिरने की पूरी सच्चाई सामने आ गई। 

पुलिस वालों के आने पर सामने आई सच्चाई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहाबाद कस्बे में तैनात पुलिसकर्मी अपनी डॉयल 112 गाड़ी में पर्स रखकर खाना खाने गए थे। लेकिन, इस दौरान वे गाड़ी का शीशा बंद करना भूल गए। इसी दौरान  बंदर से पुलिसवाले का पर्स गाड़ी से निकाल लिया। फिर, क्या पेड़ पर चढ़कर बंदर ने जब पर्स खोला तो उसमें से पैसे गिरने शुरू हो गए थे। हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि कुल कितने रुपए थे। 

(प्रतीकात्मक फोटो)
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

5 तस्वीरों में देखिए कितना भयानक था मथुरा हादसा: खरोंच-खरोंच कर पॉलिथीन में भरे शवों के टुकड़े
आगरा ऑनर किलिंग: जिन हाथों ने बेटी को चलना सिखाया, उन्हीं हाथों ने उसकी सांसें छीन लीं