रामनगरी में बन रहे श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण पूरा होने के लिए तेजी से काम शुरू हो चुका है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2023 तक एयरपोर्ट का रनवे का काम पूरा हो जाएगा। 25 प्रतिशत काम यहां का पूरा हो चुका है।
अयोध्या: उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में मंदिर निर्माण के साथ-साथ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम भी तेजी से शुरु हो चुका है। यहां का इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या राम मंदिर की तरह ही होगा। यानी कि राम मंदिर की दूसरी कॉपी एयरपोर्ट को कहा जा सकता है। फिलहाल एयरपोर्ट का काम 25 प्रतिशत पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कार्यदाई संस्था बेंगलुरु की विशाल इन्फ्राएसक्चर से रनवे का काम करवा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि 2023 में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के एयरपोर्ट के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो जाएगा।
राम मंदिर के आकार का ही बन रही ये जगह
रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर के साथ-साथ एयरपोर्ट का निर्माण भी पूरा होना है ताकि जल्द से जल्द श्रद्धालुओं के लिए श्रीराम एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो सके। एक बार उड़ान शुरू होने के बाद से देश ही नहीं बल्कि विदेशी यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी। एयरपोर्ट के टर्मिनल का स्वरूप भी राम मंदिर की तरह ही होगा, ताकि जब श्रद्धालु अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उसे लगे वो भगवान राम की नगरी में है। खास बात तो यह है कि चाहे एयरपोर्ट हो, रेलवे स्टेशन हो सभी का स्वरूप राम मंदिर के आकार में बनाया जा रहा है।
साल 2023 तक रनवे का काम होगा पूरा
रामनगरी अयोध्या में बन रहे श्रीराम एयरपोर्ट के प्रथम चरण के विकास के लिए 317.855 एकड़ जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को पहले ही सौंपी जा चुकी है। इस जमीन पर प्रथम फेज का काम शुरू हो गया है। साल 2023 में रनवे और उससे संबंधित जो बिल्डिंग है उसका कार्य पूरा हो जाएगा। रामनगरी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण उसी तर्ज पर किया जा रहा है जैसे राम मंदिर का हो रहा है। फिर चाहे पत्थरों के इस्तेमाल की बात हो या फिर उस पर नक्काशी, सभी कुछ वैसा ही होगा। इतना ही नहीं पत्थरों का इस्तेमाल भी वहीं का होगा जहां से राम मंदिर के लिए आए हैं।
युवक खुद को एसडीएम बताकर हाईवे पर करता था वसूली, लंबे समय से चल रहे काम का पुलिस ने किया खुलासा
फतेहपुर: ससुर दामाद की जोड़ी मिलकर देती वारदात को अंजाम, घटना को पूरा करने के लिए बांट रखा था काम