शरीर के इस अंग में छुपाकर ले आया 26.24 लाख का सोना, ऐसे हुआ गिरफ्तार,अधिकारी भी हैरान


यात्री के मलाशयद्धार के पास दो गिलियों मिलीं। इनका वजन 826.300 ग्राम पाया गया, फिर उसे खोलवाने के बाद जांच किया गया तो उसमें 648 ग्राम शुद्ध सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत 26 लाख 24 हजार रुपये बताई गई। 
 

Ankur Shukla | Published : Feb 11, 2020 7:59 AM IST / Updated: Feb 11 2020, 01:39 PM IST

वाराणसी ( Uttar Pradesh) । लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शारजाह से आए एक यात्री के शरीर से 26 लाख 24 हजार का सोना बरामद किया हुआ। जांच में ये बात सामने आई कि यात्री ने अपने मलाशय में केमिकल के सहारे काले रंग के ट्यूब में सोना छुपाकर रखा था। जिसे चिकित्सकों ने बाहर निकाल लिया। वहीं, कस्टम अधिकारी सोने को जप्त करने के बाद यात्री के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही में जुटे हैं।

इस तरह हुआ था शक
एक दिन पहले शारजाह से वाराणसी आने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आईएक्स 184 से यात्रियों की जांच पड़ताल की जा रही थी। इसी दौरान एक यात्री के चलने का तरीका संदिग्ध लग रहा था। यात्री का एक्सरे किया गया तो पता चला कि उसके मलाशय में कुछ छुपा हुआ है। 

इस तरह बाहर आया सोना
अधिकारियों ने काफी देर तक पूछताछ की। लेकिन, यात्री अधिकारियों को गुमराह करता रहा। सभी यात्रियों की जांच करने के बाद शाम तक संदिग्ध यात्री से कड़ाई से पूछताछ की, तब उसने कबूल किया कि वह अपने मलाशय में सोना छुपाया है। फिर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसके मलद्वार से दो गिल्लियां निकाला। दोनों गिलियों का वजन 826.300 ग्राम पाया गया, फिर उसे खोलवाने के बाद जांच किया गया तो उसमें 648 ग्राम शुद्ध सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत 26 लाख 24 हजार रुपये बताई गई। 

इस तरह छुपाया था सोना
अधिकारियों ने बताया कि यात्री काले रंग के ट्यूब में सोने का पेस्ट छुपाया था। ट्यूब के अंदर कई केमिकल भी थे जिसके चलते एक्सरे मशीन द्वारा भी पहली बार स्पष्ट नहीं हो पाया था। बरामद सोने को जप्त करने के साथ ही यात्री के खिलाफ कस्टम टीम आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।

Share this article
click me!