BJP विधायक सहित 27 समर्थकों ने किया आचार संहिता और कोविड नियमों का उल्लंघन, दर्ज हुआ केस

Published : Jan 16, 2022, 07:12 PM IST
BJP विधायक सहित 27 समर्थकों ने किया आचार संहिता और कोविड नियमों का उल्लंघन, दर्ज हुआ केस

सार

पुरकाजी पुलिस थाने के उप-निरीक्षक लोकेश सिंह ने कहा कि विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (भादंसं), आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत शनिवार शाम को मामला दर्ज किया गया।

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश की पुरकाजी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक प्रमोद उतवल (Pramod Utwal) और उनके 27 समर्थकों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता (Code of Conduct) और कोविड संबंधी नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद की गई जिसमें मेघना चंदन गांव में कथित तौर पर उनकी जनसभा के दौरान 'खिचड़ी' वितरण होता दिख रहा है। 

पुरकाजी पुलिस थाने के उप-निरीक्षक लोकेश सिंह ने कहा कि विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (भादंसं), आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत शनिवार शाम को मामला दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में होंगे। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी। निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार के डिजिटल और ऑनलाइन तरीकों पर जोर देते हुए पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा करते हुए कोविड चिंताओं के मद्देनजर भौतिक रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया है।

सपा कार्यकर्ताओं पर भी दर्ज हो चुकी है एफआईआर 
चुनाव आयोग के निर्देश पर सपा कार्यालय में हुए कार्यक्रम के मद्देनजर एफआईआर दर्ज हो गई है। धारा 144 के उल्लंघन और महामारी एक्ट के अंतर्गत पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बता दें कि  सपा पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर बीजेपी नेताओं की ज्वाइनिंग करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का जनसैलाब पहुंच गया। सपा पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलश यादव ने पार्टी कार्यालय पर बीजेपी नेताओं की ज्वाइनिंग करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का जनसैलाब पहुंच गया। बता दें कि चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों को कोविड प्रोटोकोल का पालन करने का सख्त निर्देश दिया है। सभी रैलियों पर रोक लगा दी है।  लेकिन बवजूद इसके सपा कार्यालय में अखिलेश की मौजूदगी मे हजारों समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। समाजवादी पार्टी कार्यलय में भीड़ पर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है,चुनाव आयोग की कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश का कहना है कि सपा का कार्यक्रम बिना अनुमति हो रहा है। सूचना मिलने पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस टीम को सपा दफ़्तर भेजा गया। जिसके आधार पर ज़रूरी कार्रवाई की गई है।  
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आजमगढ़ से वाराणसी तक CM योगी की कड़ी समीक्षा, मतदाता सूची में कौन हटेगा, कौन जुड़ेगा?
UP में ग्रामीण स्टार्टअप क्रांति: योगी सरकार के प्रयासों से गांवों में बढ़ी उद्यमिता और तकनीकी नवाचार