BJP विधायक सहित 27 समर्थकों ने किया आचार संहिता और कोविड नियमों का उल्लंघन, दर्ज हुआ केस

पुरकाजी पुलिस थाने के उप-निरीक्षक लोकेश सिंह ने कहा कि विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (भादंसं), आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत शनिवार शाम को मामला दर्ज किया गया।

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश की पुरकाजी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक प्रमोद उतवल (Pramod Utwal) और उनके 27 समर्थकों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता (Code of Conduct) और कोविड संबंधी नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद की गई जिसमें मेघना चंदन गांव में कथित तौर पर उनकी जनसभा के दौरान 'खिचड़ी' वितरण होता दिख रहा है। 

पुरकाजी पुलिस थाने के उप-निरीक्षक लोकेश सिंह ने कहा कि विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (भादंसं), आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत शनिवार शाम को मामला दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में होंगे। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी। निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार के डिजिटल और ऑनलाइन तरीकों पर जोर देते हुए पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा करते हुए कोविड चिंताओं के मद्देनजर भौतिक रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Latest Videos

सपा कार्यकर्ताओं पर भी दर्ज हो चुकी है एफआईआर 
चुनाव आयोग के निर्देश पर सपा कार्यालय में हुए कार्यक्रम के मद्देनजर एफआईआर दर्ज हो गई है। धारा 144 के उल्लंघन और महामारी एक्ट के अंतर्गत पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बता दें कि  सपा पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर बीजेपी नेताओं की ज्वाइनिंग करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का जनसैलाब पहुंच गया। सपा पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलश यादव ने पार्टी कार्यालय पर बीजेपी नेताओं की ज्वाइनिंग करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का जनसैलाब पहुंच गया। बता दें कि चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों को कोविड प्रोटोकोल का पालन करने का सख्त निर्देश दिया है। सभी रैलियों पर रोक लगा दी है।  लेकिन बवजूद इसके सपा कार्यालय में अखिलेश की मौजूदगी मे हजारों समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। समाजवादी पार्टी कार्यलय में भीड़ पर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है,चुनाव आयोग की कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश का कहना है कि सपा का कार्यक्रम बिना अनुमति हो रहा है। सूचना मिलने पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस टीम को सपा दफ़्तर भेजा गया। जिसके आधार पर ज़रूरी कार्रवाई की गई है।  
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat