
गोरखपुर: केंद्र सरकार की ओर से सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध देशभर में जोर शोर से हो रहा है। इस विरोध की आग जब यूपी के अलग अलग जिलों में पहुंची तो यूपी पुलिस भी ऐसे उपद्रवियों को समझाने के साथ उनकी गिरफ्तारी करने को लेकर एक्टिव हो गई। इसी बीच यूपी के गोरखपुर में बीते 17 जून को पीपीगंज रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ और बस पर पत्थरबाजी करने के तीन आरोपियों को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ और फोटो के आधार पर चार और आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है।
जुमे की नमाज के बाद हुई थी रेलवे स्टेशन और बसों में हुई थी तोड़फोड़
मिली जानकारी के मुताबिक, 17 जून शुक्रवार को पुलिस ने जुमे की नमाज को लेकर सतर्कता बरती थी। इसी बीच पीपीगंज रेलवे स्टेशन के पास युवाओं की भीड़ एकत्र हो गई और स्टेशन परिसर में घुसते साथ तोड़फोड़ शुरू कर दी। रेलवे स्टेशन की कुर्सियां और शीशे उपद्रवियों ने तोड़ दिए थे। इतना ही नहीं, पुलिस के पहुंचने पर उपद्रव करने वाली भीड़ वहां से भागी थी और फिर बाहर रोडवेज की एक बस पर पथराव कर दिया, इस दौरान बसों में कई यात्री मौजूद थी। पथराव के चलते बस का शीशा टूट गया था और चार यात्री चोटिल भी हो गए थे।
सीसीटीवी की मदद से पुलिस की गिरफ्त में आए 3 आरोपी
मामले में गोरखपुर की पीपीगंज पुलिस ने इस घटना के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। फोटो और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने तीन आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। जबकि चार अब भी फरार हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पीपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल अगाही टोला सिंदुरी निवासी मिथुन चौरसिया, यही के मनीष चौरसिया और जसवल बाजार निवासी सोनू साहनी के रूप में हुई है।
फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम हुआ घोषित
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और फोटो के आधार पर पुलिस ने चार अन्य युवकों की पहचान की है। फरार आरोपियों की पहचान पीपीगंज के बरहट का निवासी रामस्वरूप, पीपीगंज कस्बा वार्ड नंबर 2 निवासी अभिषेक गुप्ता भरवल निवासी तुफानी यादव, सरहरी निवासी धीरज यादव के रूप में हुई है। सभी आरोपियों पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। उधर, एसएसपी ने साफ किया है कि जिले में धारा 144 लागू है और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं, एसएसपी के मुताबिक पीपीगंज तोड़फोड़ में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ आरपीएफ ने भी केस दर्ज कर लिया है। सभी आरोपियों पर गैंगस्टर और एनएसए की भी कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।